बरियारपुर (देवरिया) 15 सितम्बर: यूपी के देवरिया जनपद में ह्रदयविदारक घटना से पूरा परिवार बिलख रहा है। यहां परिजनों के सामने तड़फड़ा कर एक 35 साल की महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह वाक्या जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के लाहिलपार गांव में रविवार 14 सितंबर की शाम को हुआ। घरवालों ने सुरक्षा के लिए घर में लोहे का दरवाजा लगवाया हुआ था।
लोहे का दरवाजा बना काल, परिजनों के सामने तड़फड़ा कर ..
घर का लोहे का दरवाजा बंद करते समय 35 वर्षीय ज्योति को करंट की चपेट में आ गई। परिजनों का कहना है कि दरवाजे के ऊपर से गुजर रहे विद्युत तार में लीकेज के कारण दरवाजे में करंट उतर गया।
जैसी ही ज्योति ने दरवाजे को छुआ, वह जोरदार झटके के साथ जमीन पर जा गिरी। जमीन पर तड़फड़ाती ज्योति को लेकर परिजन महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सदर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतका ज्योति के पति का नाम गुड्डू है। घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है। ज्योति की मौत की सूचना मिलने पर पूरा गांव अस्पताल में उमड़ पड़ा।