रुद्रपुर में होली के दिन जमकर बवाल हुआ। जहां युवाओं और पुलिस के बीच हुए विवाद के बाद आरोप है कि पुलिस ने घर मे घुस कर पिटाई की। जिसके बाद कोतवाली गेट पर प्रोटेस्ट कर रहे युवकों को शांत कराने उपजिलाधिकारी रुद्रपुर को आना पड़ा। जाने, पूरा मामला विस्तार से।
रुद्रपुर में होली के दिन हुआ जमकर बवाल!
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर में होली के दिन डीजे बजाने को लेकर पुलिस और युवाओं के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद बढ़ने पर कुछ युवक कोतवाली गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे और पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया। करीब एक घंटे तक चले इस हंगामे को एसडीएम हरिशंकर लाल ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
क्या है पूरा मामला?
शुक्रवार की दोपहर पुन्नी साहू चौराहा रोड पर कुछ युवक डीजे बजाकर होली का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और युवकों से विवाद हो गया। आरोप है कि पुलिस ने डीजे संचालक और उसकी बुजुर्ग मां को पीट दिया। जब यह खबर फैली, तो गुस्साए युवक कोतवाली गेट पर जुट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
पुलिस पर गंभीर आरोप
प्रदर्शन कर रहे युवकों का कहना था कि वे शांति से होली खेल रहे थे, लेकिन पुलिस ने बेवजह हस्तक्षेप किया और बदसलूकी की। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता भी की।
एसडीएम के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
मामले बिगड़ता हुआ देख मौके पर रुद्रपुर एसडीएम हरिशंकर लाल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाया। करीब एक घंटे तक पुलिस अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों में बहस चली, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
पुलिस का क्या कहना है?
इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी ने कहा कि जुमे को ध्यान में रखते हुए पीस कमेटी की बैठक में दोपहर दो बजे तक होली मनाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन कुछ लोग दो बजे के बाद भी डीजे बजा रहे थे। जब पुलिस ने मना किया, तो विवाद बढ़ गया और लोग कोतवाली गेट पर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
Read Also वर्जिनिटी की बिक्री: जाने,वर्जिनिटी बेचने वाली इस 22 वर्षीय युवती के बारे में!
रुद्रपुर में होली के दिन पुलिस और युवकों के बीच हुआ विवाद जनता और पुलिस के बीच संवाद और संयम को उजागर करने के लिए काफी है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए इस विवाद की वजय तलाशना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।