पुरे देश को हिलाकर रख देने वाला मेरठ हत्याकांड में बड़ा खुलसा पुलिस ने किया है, दरअसल यूपी के छोटे से शहर मेरठ की इस खौफनाक वारदात ने पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित कर दिया है। कोई सोच भी नहीं सकता मासूम सी दिखने वाली मुस्कान रस्तोगी ने अपने ही पति को तंत्र-मंत्र के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया। वह पति जो उसे दीवानगी की हद से ज्यादा प्यार करता था।
मेरठ हत्याकांड में इस नए खुलासे ने सभी को किया हैरान!
पुरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ मुस्कान और साहिल मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह (SP City Ayush Vikram Singh) ने पुलिस लाइन में इस केस का खुलासा करते हुए बताया कि सौरभ राजपूत (Saurabh Rajput) शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी (Muskaan Rastogi) का 2019 से साहिल शुक्ला (Sahil Shukla) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग को आगे बढ़ाने के लिए मुस्कान ने अपने पति की हत्या की साजिश रची। हत्या को अंजाम देने के लिए उसने अंधविश्वास का सहारा लिया और साहिल को यह विश्वास दिलाया कि देवी मां ने सौरभ का वध करने का आदेश दिया है।
मुस्कान रस्तोगी ने कैसे की हत्या की खौफनाक प्लानिंग?
3-4 मार्च की रात, मुस्कान ने सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा मिला दी। जब वह पूरी तरह अचेत हो गया, तो मुस्कान ने साहिल को घर बुलाया। मुस्कान ने साहिल के हाथ में चाकू दिया और हत्या करने के लिए कहा। साहिल ने यह कहते हुए मुस्कान का हाथ चाकू पर रखवाया कि वध तभी पूरा होगा, जब वह खुद भी इसमें शामिल होगी। दोनों ने मिलकर सौरभ के सीने पर चाकू से कई वार किए।
इसके बाद उन्होंने लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। सिर और दोनों हाथ काटकर बैग में बंद किए और बाकी शरीर को पॉलीथिन में लपेटकर बेड के अंदर छिपा दिया। अगले दिन, 4 मार्च को मुस्कान ने शारदा रोड से सीमेंट और ड्रम खरीदा, जिसमें लाश को डालकर सीमेंट का घोल भर दिया।
हत्या से पहले कई असफल प्रयास
मेरठ पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मुस्कान ने पहले भी 25 फरवरी की रात को सौरभ को मारने की कोशिश की थी। उसने शराब में बेहोशी की दवा मिलाई थी, लेकिन सौरभ ने तबीयत खराब होने की बात कहकर शराब नहीं पी थी, जिससे वह बच गया।
तंत्र-मंत्र हत्या: मुस्कान का अंधविश्वास और साइकोलॉजिकल ट्रैप
मुस्कान रस्तोगी ने साहिल को अपने वश में रखने के लिए अंधविश्वास और भावनात्मक ब्लैकमेल का सहारा लिया। जांच व मुस्कान रस्तोगी के (Muskan Rastogi Pics) दो फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई, जिनमें से एक अपने भाई के नाम पर थी। इन आईडी से वह खुद को मैसेज भेजती और दिखाने का प्रयास करती कि साहिल की दिवंगत मां की आत्मा मुस्कान के भाई के शरीर में आकर उससे बात कर रही है।
इसके अलावा, मुस्कान खुद को पार्वती और साहिल को भगवान शिव बताती थी, जिससे साहिल उसके झांसे में आ गया।
हत्या के पीछे फिल्मी साजिश
साहिल ने दक्षिण भारतीय अभिनेता महेश बाबू की 2017 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘स्पाइड’ से प्रेरणा ली थी। फिल्म में विलेन लोगों की हत्या कर लाशों को सीमेंट के पिलर में दबा देता था, जिससे कभी किसी को उनके शव नहीं मिलते। इसी प्लान को अपनाते हुए साहिल और मुस्कान ने सौरभ के शव को सीमेंट के ड्रम में डालकर ठिकाने लगाने की कोशिश की।
- Read Also: UP Top News: मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव के किए 15 टुकड़े!
- चंदौली: होली पर पत्नी को सरप्राइज देने घर लौटा पति, कमरे का नजारा देख होश उड़ गए
अब तक मेरठ हत्याकांड का सच – पुलिस जांच और सबूत
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए साहिल और मुस्कान के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जांच में यह भी सामने आया कि हत्या वाली रात साहिल ने बीयर पी थी और दोनों ने नशा किया था।
मेरठ हत्याकांड में मुस्कान की पूरी योजना ऐसे बनी:
- 22 फरवरी: मुस्कान ने मीट काटने वाले दो चाकू खरीदे।
- 25 फरवरी: मुस्कान ने सौरभ को शराब में बेहोशी की दवा दी, लेकिन वह नहीं पी पाया।
- 3 मार्च: मुस्कान ने दोबारा दवा दी, इस बार सौरभ बेहोश हो गया।
- 4 मार्च: साहिल को बुलाकर मिलकर हत्या की, शव को टुकड़ों में काटा।
- 5 मार्च: सीमेंट और ड्रम खरीदा, शव को उसमें छिपाया।
- 6 मार्च: पुलिस को शक हुआ और जांच शुरू हुई।
मर्डर केस से जुड़े अहम तथ्य:
- सौरभ और मुस्कान की शादी: 18 नवंबर 2016
- बेटी का जन्म: 28 फरवरी 2019
- मुस्कान और साहिल का प्रेम प्रसंग: 2019 से
- सौरभ की नौकरी: लंदन की बेकरी में
- सौरभ भारत कब आया?: 24 फरवरी 2025
- हत्या के लिए चाकू और उस्तरा खरीदा: शारदा रोड से
- शव छिपाने के लिए ड्रम खरीदा: घंटाघर से
- मुस्कान ने स्नैपचैट पर फर्जी मैसेज भेजे: ताकि साहिल को यकीन दिलाया जा सके।
- नशे की लत: साहिल और मुस्कान दोनों स्मैक और चरस का नशा करते थे।
सौरभ मर्डर केस – निष्कर्ष
Meerut News Today Hindi: मेरठ का यह हत्याकांड न केवल एक प्रेम प्रसंग की खौफनाक परिणीति है, बल्कि यह अंधविश्वास, साइकोलॉजिकल मैनिपुलेशन और फिल्मी प्लानिंग का एक भयावह उदाहरण भी है। मुस्कान और साहिल ने जिस तरह से इस हत्या को अंजाम दिया, उसने पूरे समाज को हिला दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मेरठ हत्याकांड ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अंधविश्वास और अपराध का घातक मेल समाज के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।