बेटियों और बहनों को नुकसान पहुंचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे: संजय निषाद

बेटियों और बहनों को नुकसान पहुंचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे: संजय निषाद


लखनऊ, 10 जनवरी। मेरठ हत्याकांड को लेकर विपक्ष के योगी सरकार पर सवाल उठाए जाने के बाद मंत्री संजय निषाद ने कहा कि बेटियों और बहनों को नुकसान पहुंचाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। लखनऊ में आईएएनएस से बातचीत में मंत्री संजय निषाद ने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती, और ऐसी सभी घटनाएं निंदनीय हैं।

संजय निषाद ने कहा कि सभ्य समाज में ऐसे कामों के लिए कोई जगह नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है। हमारे मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कई बार कहा है कि उत्तर प्रदेश में आरोपी की जाति के आधार पर कार्रवाई नहीं की जाती। जो भी हमारी बेटियों और बहनों को नुकसान पहुंचाएगा, पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। ऐसे मामलों में कानून तेजी से काम कर रहा है और कड़ी और असरदार कार्रवाई की जाएगी। निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता बयानबाजी कर रहे हैं, वे सिर्फ पोस्टर वाले नेता बन गए हैं। उन्हें अपने कार्यकाल के इतिहास को याद करना चाहिए, कैसे दिनदहाड़े अपराध होता था।

एसआईआर को लेकर सपा नेताओं के विरोध पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि जनता विपक्षी नेताओं को पोस्टर और बयान देने वाले नेताओं के तौर पर देख रही है। चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था और एक स्वतंत्र एजेंसी है। आयोग अपने हिसाब से काम करती है, उस पर सरकार का कोई प्रभाव नहीं होता। विपक्ष के लोग अगर सवाल उठा रहे हैं तो उन्हें मालूम होना चाहिए कि आयोग ने ही चुनाव आयोजित कराए, जब वे जीतकर सत्ता में आए थे। आयोग पर सवाल उठाना ठीक नहीं है।

संजय निषाद ने कहा कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया है जिनकी मैपिंग नहीं है तो दस्तावेज दें। वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाना है तो वह जुड़वा सकते हैं। ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड में आयोग की सेवाएं ले सकते हैं।

ओवैसी के हिजाब वाली महिला के पीएम बनने के सपने को लेकर मंत्री ने कहा कि औवैसी पहले अपने धार्मिक स्थलों पर महिलाओं को पुरुषों के बराबर सम्मान दर्जा दिलाएं फिर राजनीति की बात करें।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top