महिला सुरक्षा में बेंगलुरु देश में नंबर-1, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर का दावा

महिला सुरक्षा में बेंगलुरु देश में नंबर-1, कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर का दावा


बेंगलुरु, 10 जनवरी। कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को दावा किया कि महिलाओं के लिए देश के सबसे सुरक्षित शहरों की सूची में बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने यह दावा चेन्नई स्थित एक कंसल्टेंट फर्म की रिपोर्ट का हवाला देते हुए किया, जो कार्यस्थल संस्कृति और समावेशन (इन्क्लूजन) से जुड़े अध्ययन करती है।

हालांकि, गृह मंत्री का यह बयान उस पृष्ठभूमि में विवाद खड़ा कर सकता है, जब हाल ही में हुब्बल्ली में भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर कपड़े उतारकर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है।

बेंगलुरु में मीडिया से बातचीत करते हुए परमेश्वर ने कहा कि सुरक्षा, तकनीक और बुनियादी ढांचे जैसे कई मानकों के आधार पर फर्म ने ‘भारत के महिलाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ शहर’ की सूची जारी की है, जिसमें बेंगलुरु 53.29 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए योगदान देने वाले सभी लोगों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि कर्नाटक पुलिस पहले भी न्याय की प्रभावी डिलीवरी के लिए देश में शीर्ष स्थान हासिल कर चुकी है। विपक्षी दल रोजाना बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आरोप लगाते हैं, और यह रिपोर्ट उनके लिए एक सटीक जवाब है।

गृह मंत्री ने बताया कि नववर्ष समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे और यह सुनिश्चित किया गया कि किसी को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि वह स्वयं बेंगलुरु सिटी पुलिस कमांड सेंटर पहुंचे और रात 2 बजे तक स्थिति की निगरानी की। उनके अनुसार, यह शहर के लिए गर्व का क्षण है।

अपने निर्वाचन क्षेत्र कोरटगेरे में विभिन्न धर्मों के समर्थकों द्वारा उनके मुख्यमंत्री बनने की कामना को लेकर विशेष प्रार्थनाएं किए जाने के सवाल पर परमेश्वर ने कहा कि हर नेता के समर्थक और प्रशंसक होते हैं। अपने नेता को ऊंचे पद पर देखने की उनकी इच्छा स्वाभाविक है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

बल्लारी और हुब्बल्ली मामलों को आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंपे जाने के फैसले पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद शुक्रवार को इसके आदेश जारी किए गए। उन्होंने विपक्ष के इस आरोप को खारिज किया कि सरकार कुछ छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी और उसे विपक्ष तथा जनता दोनों के सामने रखा जाएगा।

‘हेट स्पीच बिल’ पर गृह मंत्री ने कहा कि राज्यपाल ने फिलहाल विधेयक को अपने पास रखा है और उसका अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर स्पष्टीकरण मांगते हुए इसे लौटाया जाता है, तो सरकार जवाब देगी। अगर इसे खारिज किया जाता है, तो आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा।”

अवैध रूप से बांग्लादेशी प्रवासियों के कथित तौर पर पैसे देकर सीमा पार कर देश में प्रवेश करने के सवाल पर परमेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर सख्त है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा मजबूत करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है और अगर पैसे देकर लोग देश में घुस रहे हैं, तो यह सीमा प्रबंधन में “चूक” को दर्शाता है।
 

Forum statistics

Threads
951
Messages
1,029
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top