जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का दो दिवसीय भारत दौरा, गांधी नगर में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज का दो दिवसीय भारत दौरा, गांधी नगर में पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात


नई दिल्ली, 10 जनवरी। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद आने वाले हैं। जर्मन के चांसलर 12 और 13 जनवरी को भारत दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से साझा जानकारी के अनुसार फ्रेडरिक 12 जनवरी को रात 1 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। फिर सुबह साढ़े नौ बजे वह साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे।

इसके बाद जर्मन चांसलर 10 बजे काइट फेस्टिवल में भी हिस्सा लेंगे। 11 बजकर पांच मिनट पर वह गांधी नगर के महात्मा मंदिर में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के बाद दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर प्रेस स्टेटमेंट जारी किया जाएगा।

दोपहर दो बजकर 10 मिनट पर फ्रेडरिक मर्ज गांधीनगर स्थित दांडी कुटीर का दौरा करेंगे। यह संग्रहालय महात्मा गांधी को समर्पित है, जो उनके ऐतिहासिक दांडी मार्च का प्रतीक है।

इसके बाद 13 जनवरी को जर्मन चांसलर सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे। फिर 10 बजकर 20 मिनट पर वह केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे।

वह 11 बजकर 20 मिनट पर अयप्पा गार्डन, अदुगोडी कैंपस में स्थित बॉश का दौरा करेंगे। 1 बजकर 30 मिनट पर सीवी रमन एवेन्यू में नैनो साइंस एंड इंजीनियरिंग, सीईएनएसई पहुंचेंगे। इसके बाद 2 बजकर 25 मिनट पर बेंगलुरु से अपने देश रवाना होंगे।

भारत और जर्मनी के रणनीतिक साझेदारी को हाल ही में 25 साल पूरे हुए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी और मर्ज के बीच बैठक के दौरान व्यापार और निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, कौशल विकास और गतिशीलता के क्षेत्र में सहयोग को और मजबूत करने पर चर्चा हो सकती है।

इसके अलावा, दोनों देशों के बीच रक्षा और सुरक्षा, विज्ञान, नवाचार और अनुसंधान, हरित और सतत विकास और लोगों के बीच संबंधों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,017
Messages
1,095
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top