पंजाब: फिरोजपुर में सीआई स्टाफ की बड़ी कार्रवाई, 10 पैकेट हेरोइन बरामद

पंजाब: फिरोजपुर में सीआई स्टाफ की बड़ी कार्रवाई, 10 पैकेट हेरोइन बरामद


फिरोजपुर, 10 जनवरी। पंजाब के फिरोजपुर जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फिरोजपुर की सीआई स्टाफ टीम ने ड्रोन के माध्यम से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 10 पैकेट हेरोइन जब्त किए हैं, जिनका कुल वजन 5 किलो 562 ग्राम बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, सीआई स्टाफ के इंचार्ज मोहित धवन अपनी टीम के साथ पल्लम किला क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसी दौरान टीम को आसमान में ड्रोन की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनते ही मोहित धवन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए ड्रोन का पीछा किया। ड्रोन का पीछा करते हुए पुलिस टीम गांव बंबा वाला के खेतों के नजदीक पहुंची, जहां दो संदिग्ध ड्रोन को सिग्नल दे रहे थे। जैसे ही उन लोगों की नजर पुलिस पार्टी पर पड़ी, वे मौके से फरार हो गए।

इसके बाद सीआई स्टाफ और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त टीम ने खेतों में सघन तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान एक बड़ा पीले रंग का पैकेट बरामद किया गया। जब पैकेट को खोलकर जांच की गई तो उसके अंदर हेरोइन के 10 पैकेट पाए गए। बरामद हेरोइन का कुल वजन 5 किलो 562 ग्राम निकला।

बता दें कि पंजाब में सरकार की नशे के विरुद्ध मुहिम पूरे सख्ती के साथ लगातार आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत प्रदेश भर से हजारों नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही यह मुहिम सिर्फ नशा तस्करों पर कार्रवाई तक सीमित नहीं है। सरकार का मकसद युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालना भी है।

सरकार का मानना है कि नशा पंजाब के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा है और अगर इसे अभी नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ियां इसकी भारी कीमत चुकाएंगी। इसलिए युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान को प्रदेश में नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी और संगठित कार्रवाई माना जा रहा है।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top