महिला प्रीमियर लीग: यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग इस खास उपलब्धि से मात्र 48 रन दूर

महिला प्रीमियर लीग: यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग इस खास उपलब्धि से मात्र 48 रन दूर


मुंबई, 10 जनवरी। महिला प्रीमियर लीग 2026 में शनिवार को पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मुकाबला यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। दोनों मैच नवी मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जाएंगे। यूपी वॉरियर्ज की कप्तान मेग लैनिंग के पास गुजरात के खिलाफ मैच में एक खास क्लब में शामिल होने का मौका है।

मेग लैनिंग महिला प्रीमियर लीग के शुरुआती तीनों सीजन (2023-2025) दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान खेलीं हैं। नीलामी के बाद इस सीजन में वह यूपी वॉरियर्ज का हिस्सा हैं। लैनिंग की कप्तानी और बल्लेबाजी क्षमता को देखते हुए यूपी ने भी उन्हें कप्तान बनाया है। लैनिंग यूपी की कप्तान के तौर पर शनिवार को जब गुजरात के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए उतरेंगी तो एक खास क्लब में शामिल होने का उनके पास मौका होगा।

पिछले तीन सीजन में लैनिंग ने 27 मैचों की 27 पारियों में 9 अर्धशतक की मदद से 952 रन बनाए हैं। गुजरात के खिलाफ मैच में अगर वह 48 या उससे अधिक रन बनाती हैं, तो उनके लीग में 1,000 रन पूरे हो जाएंगे। ऐसा करने वाली वह लीग की दूसरी बल्लेबाज बन सकती हैं। लैनिंग पारी की शुरुआत करती हैं, इसलिए उनके पास 1,000 रन के आंकड़े को छूने का पूरा मौका होगा।

इसके अलावा, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई लैनिंग लीग की दूसरी सफल बल्लेबाज भी बन सकती हैं। वह दूसरे नंबर पर मौजूद एलिस पेरी से मात्र 20 रन पीछे हैं। 21 रन बनाते हीं वह पेरी से आगे हो जाएंगी।

महिला प्रीमियर लीग में नेट साइवर ब्रंट एकमात्र ऐसी बल्लेबाज हैं जिनके नाम 1,000 या उससे अधिक रन हैं। ब्रंट ने अब तक खेले 30 मैचों की 30 पारियों में 8 अर्धशतकों की मदद से 1,031 रन बनाए हैं।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top