एक्टर शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' रिलीज, फैंस ने अभिनेता के पोस्टर पर किया दुग्धाभिषेक

एक्टर शिवकार्तिकेयन की फिल्म 'पराशक्ति' रिलीज, फैंस ने अभिनेता के पोस्टर पर किया दुग्धाभिषेक


चेन्नई, 10 जनवरी। दक्षिण अभिनेता शिवकार्तिकेयन की 25वीं तमिल फिल्म पराशक्ति शनिवार को दुनियाभर में रिलीज हो गई। तमिलनाडु के अलग-अलग जगहों पर फैंस शिवकार्तिकेयन पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। कोई लोगों ने पोस्टर पर दूध से अभिषेक किया तो कोई माला पहनाकर उन्हें भगवान की तरह पूज रहा है।

तमिल भाषा की फिल्म पराशक्ति आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और आलम ये है कि फैंस सुबह से सिनेमाघरों के बाहर खड़े होकर टिकट खरीद रहे हैं। फैंस सिनेमाघरों के बाहर बैंड-बाजे के साथ भी पहुंचे और नाचते-गाते जश्न मनाते दिखे।

कुछ फैंस को शिवकार्तिकेयन के पोस्टर की पूजा करते हुए भी देखा गया, जबकि कुछ फैंस दूध से भरी केनों को पोस्टर पर चढ़ाते दिखे। रिलीज के दिन फैंस ने फिल्म के प्रति पूरा प्यार दिखाया है।

कासी थिएटर के मालिक सुब्रमणियन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि फिल्म को कई स्क्रीन पर रिलीज किया गया है और सुबह से फिल्म को फैंस का अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है और शो हाउसफुल जा रहे हैं। पराशक्ति फिल्म का निर्देशन सुधा कोंगारा ने किया है। फिल्म में जयम रवि, अथर्व और श्रीलीला भी हैं।

फिल्म को शुक्रवार को ही सेंसर बोर्ड से 25 कट के बाद मंजूरी मिली है। फिल्म से अनावश्यक और हिंसा वाले सीन और आपत्तिजनक डायलॉग को हटाया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रसिद्ध राजनेता सीएन अन्नादुरई द्वारा फेमस हुए वाक्य 'थी परवट्टम', यानी 'आग को फैलने दो', को फिल्म से हटा दिया गया है।

फिल्म तमिलनाडु में 1965 के हिंदी विरोधी आंदोलन पर बनी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी आने शुरू हो चुके हैं और फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रेस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शकों का कहना है कि फिल्म का पहला भाग नीरस और लंबा है, जिस पर आंदोलन और पृष्ठभूमि को दिखाने के लिए कहानी को बहुत धीमा कर दिया गया है, जबकि दूसरा भाग आंदोलन की वजह से तेजी से गुजरता है और बोरियत महसूस नहीं होती।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,019
Messages
1,097
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top