ग्रेटर नोएडा : युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो इनामी बदमाश गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा : युवक की पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो इनामी बदमाश गिरफ्तार


ग्रेटर नोएडा, 10 जनवरी। गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में वांछित दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। दोनों अभियुक्तों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

मुठभेड़ बीती देर रात उस समय हुई, जब दादरी पुलिस लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर जारचा की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। पुलिस के अनुसार, संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें दबोच लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अनुज पुत्र कँवल सिंह, निवासी ग्राम चक्रसेनपुर, थाना दादरी और सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ शर्मा पुत्र स्व. दिनेश, निवासी ग्राम ऊँचा हमीरपुर, थाना जारचा के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक तमंचा, एक-एक खोखा कारतूस, एक-एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

पुलिस ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के ग्राम कैमराला में दोनों अभियुक्तों ने मिलकर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की थी। फरार चल रहे दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की बात करें तो अनुज के खिलाफ दादरी थाने में हत्या के प्रयास, हत्या, धमकी सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं सक्षम शर्मा उर्फ ऋषभ शर्मा पर चोरी, गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में पहले से ही मुकदमे चल रहे हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।
 

Forum statistics

Threads
1,171
Messages
1,249
Members
15
Latest member
MohitKatare
Back
Top