हाईकमान और लोगों के आशीर्वाद से मैंने देवराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ा: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया

हाईकमान और लोगों के आशीर्वाद से मैंने देवराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ा: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया


विजयपुरा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को विजयपुरा में कहा कि राज्य के लोगों के आशीर्वाद, विधायकों और पार्टी हाईकमान के समर्थन से वह दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री डी. देवराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

विजयपुरा जिले में जिला प्रशासन और जिला पंचायत द्वारा आयोजित अलग-अलग विकास योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ लोगों की दुआओं की वजह से ही संभव हुआ है कि वह देवराज उर्स का रिकॉर्ड तोड़ पाए, जिन्होंने सात साल और 239 दिन तक मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया था।

उन्होंने कामयाबी के लिए राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा किया। सिद्धारमैया ने कहा कि विजयपुरा जिले की आठ में से छह विधानसभा सीटों पर जीतना बहुत बड़ी बात थी और विधानसभा चुनाव में 135 सीटें जीतने में विजयपुरा के लोगों की दुआओं की अहमियत थी।

उन्होंने कहा कि वह 45 सालों से पूरे राज्य में घूम रहे हैं और उन्होंने विजयपुरा जिले के लोगों के लगातार सपोर्ट और दुआओं को माना।

उन्होंने कहा कि विजयपुरा जिले में 800 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य शुरू किए गए हैं। इसमें 82 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और 730 करोड़ रुपए से ज्यादा के कामों की नींव रखना शामिल है।

उन्होंने रानी चेन्नम्मा की एक मूर्ति का भी उद्घाटन किया और घोषणा की कि विजयपुरा बस स्टैंड का नाम कित्तूर रानी चेन्नम्मा के नाम पर रखा गया है।

स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का जिक्र करते हुए, सिद्धारमैया ने कहा कि दक्षिण भारत का पहला वेलोड्रोम इस इलाके में साइकिल चलाने वालों के लिए बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विजयपुरा में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। पिछली सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत एक मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन मौजूदा सरकार एक सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाएगी।

उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 71 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 22 सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं और कहा कि बाकी जिलों में भी ट्रॉमा सेंटर और सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर की मांगों पर बात करते हुए, सिद्धारमैया ने कहा कि भाजपा से निकाले गए विधायक बसनगौड़ा यतनाल ने कई मांगें रखी हैं, जिसमें कनकदास सर्किल से अंबेडकर सर्किल और शिवाजी सर्किल तक 160 करोड़ रुपए की लागत से तीन किमी का फ्लाईओवर बनाना शामिल है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मांग पूरी की जाएगी।

वहीं, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि केंद्र सरकार अपर कृष्णा प्रोजेक्ट में सहयोग नहीं कर रही है और प्रोजेक्ट के लिए कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं कर रही है। पड़ोसी राज्य लीगल केस करके इसे लागू करने में रुकावटें डाल रहे हैं।

इस कार्यक्रम में विजयपुरा जिले के इंचार्ज मिनिस्टर एम.बी. पाटिल, मिनिस्टर शिवानंद पाटिल, विधायक बसनगौड़ा यतनाल और दूसरे लोग मौजूद थे।
 

Forum statistics

Threads
972
Messages
1,050
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top