गांधीनगर: रेजिडेंट स्कूल में जन्मदिन मनाने पहुंचे उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी, बच्चों संग बिताएं खास पल

गांधीनगर रेजिडेंट स्कूल में जन्मदिन मनाने पहुंचे उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी बच्चों संग बिताएं ख...webp


गांधीनगर, 8 जनवरी (आईएएनएस)। गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने इस बार अपना जन्मदिन बेहद सादगी, संवेदना और सेवा भाव के साथ मनाया। उन्होंने अपने खास दिन को किसी बड़े आयोजन या औपचारिक कार्यक्रम में नहीं, बल्कि बच्चों और जरूरतमंदों के बीच बिताना पसंद किया।

हर्ष संघवी ने गांधीनगर के सेक्टर-8 में स्थित दिव्यांग और आदिवासी रेजिडेंट स्कूल के बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों और आदिवासी आवासीय स्कूल की छात्राओं के साथ समय बिताया, उनसे बात की और उनकी पढ़ाई, जीवन और सपनों को लेकर चर्चा की। बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आ रही थी। संघवी भी बच्चों के बीच बेहद सहज और आत्मीय अंदाज में दिखाई दिए।

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, "एक मासूम बच्चा, भगवान का रूप! दिव्यांग बच्चों और आदिवासी आवासीय स्कूल की लड़कियों के साथ खुशी से जन्मदिन मनाया।"

इससे पहले हर्ष संघवी ने अपने जन्मदिन पर देवाधिदेव महादेव के दर्शन के साथ दिन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि महादेव के पावन दर्शन से मन को ऊर्जा और सकारात्मकता मिलती है।

इतना ही नहीं, जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने गौसेवा भी की। हर्ष संघवी गांधीनगर स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गायों की सेवा की। इस अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने 'एक्स' पर लिखा कि गौसेवा भगवान की एक अनोखी और पवित्र सेवा है। जन्मदिन पर इससे बड़ा सौभाग्य कुछ नहीं हो सकता।

वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने भी डिप्टी सीएम हर्ष संघवी को जन्मदिन की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरे साथी श्री हर्षभाई संघवी, गुजरात के डिप्टी चीफ मिनिस्टर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपकी एनर्जेटिक लीडरशिप और गाइडेंस में, गुजरात राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, ट्रांसपोर्ट, यूथ एम्पावरमेंट और टूरिज्म के एरिया में तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आप एक डेवलप्ड इंडिया-एक डेवलप्ड गुजरात बनाने के लिए बिना थके काम करते रहें, और भगवान आपको अच्छी हेल्थ और लंबी उम्र दे।"

गौरतलब है कि जन्मदिन को लेकर आज उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के गांधीनगर और सूरत में भी विभिन्न कार्यक्रम तय हैं। वे अलग-अलग स्थानों पर लोगों से मुलाकात करेंगे और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,101
Messages
1,179
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top