विपक्ष को खत्म करने की साजिश चल रही है: अबू आजमी

202601093632670.jpg


मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अबू आजमी ने पश्चिम बंगाल में हुई ईडी की छापेमारी पर दावा किया कि देश में विपक्ष को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। गांधी और अंबेडकर के रास्ते पर चलकर जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाए।
मुंबई में आईएएनएस से बातचीत में सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि एक मुहिम चल रही है कि विपक्ष खत्म कर दो और सिर्फ एक ही पार्टी रहे, चाहे वह देश को बर्बाद कर दे, चाहे देश में पैदा होने वाले बच्चे पर कई-कई लाख का कर्ज हो जाए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, 'देश की हालत क्या है? लॉ एंड ऑर्डर खत्म है। मनमानी चल रही है।'

जगतगुरु रामभद्राचार्य के राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष पद से हटाने वाले बयान पर सपा नेता ने कहा कि उनके हिसाब से तो सभी को मार देना चाहिए। जहर खिलाकर मार देना चाहिए। सिर्फ भाजपा को रहने दो। यही इनकी मंशा है और क्या है।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य के दूसरे बयान 'उमर खालिद और शरजील इमाम को मृत्युदंड मिलना चाहिए' पर सपा नेता ने कहा कि यह क्या बात है, कानून का निर्वाहन होना चाहिए। किसी व्यक्ति को जितने दिन की सजा होती है, उससे अधिक जेल में रहना, यह देश में हो क्या रहा है? जमानत तो अधिकार है, वह तो मिलनी चाहिए। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

पार्टी विधायक रईस शेख द्वारा बगावत करने की वजह पूछे जाने पर अबू आजमी ने कहा कि वजह सत्ता का लालच है। छोटी हांडी में जल्दी उबाल आता है। अपनी शोहरत बर्दाश्त नहीं कर पाते। बगावत कोई नई बात नहीं है। राजनीति में सत्ता के लालच में लोग अपने बाप के कंधे पर चढ़कर राजनीति करते हैं और कुछ वजह नहीं है।

बीएमसी चुनाव को लेकर उन्होंने दूसरी राजनीतिक दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह लोग बहुत नीच सोच के हैं जो राजनीति में धर्म को लाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ जनता को एकजुट होना चाहिए। हमारे मेनिफेस्टो में सभी के लिए जरूरी चीजें शामिल हैं। स्वच्छ पानी, मुफ्त बिजली, बेहतर इलाज जैसे वादे। ये बातें नगर निगम बीएमसी स्तर पर सिर्फ कही जाती हैं, लेकिन उन्हें सही ढंग से लागू किया जाना चाहिए।

मंत्री नितेश राणे के बयान पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि वोट लेने के लिए यह नफरत के पुजारी हैं। अगर कोई अच्छी सरकार होती तो नितेश राणे को सस्पेंड करके घर भेज देती। यह बिल्कुल निचले दर्जे की राजनीति है। इनका मकसद केवल हिंदू-मुस्लिम करना है और कुछ नहीं।

बीएमसी चुनाव के बीच उर्दू को लेकर चल रहे विवाद पर सपा नेता अबू आजमी ने कहा कि अरे भाई, राज ठाकरे के जो साथी हैं न, उनका भी उर्दू में हैंडबिल आया है। मुंह में राम, बगल में छुरी। तुम खुद उर्दू में छाप रहे हो और सबको अपनी तरफ बुला रहे हो। यह सब चीजें सिर्फ गरीब जनता को बेवकूफ बनाने वाली हैं। आप बात करो विकास की और गरीब के सिर पर छत की। जनता से जुड़े मुद्दों पर बातचीत नहीं हो रही है।

--आईएएनएस

डीकेएम/वीसी
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
1,078
Messages
1,156
Members
14
Latest member
Pintu
Back
Top