पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एसडीओ कार्यालय में आग लगी, एसआईआर के दस्तावेज जलकर खाक

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एसडीओ कार्यालय में आग लगी एसआईआर के दस्तावेज जलकर खाक-1.webp


कोलकाता, 8 जनवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में एसडीओ कार्यालय में आग लगने से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) से जुड़े जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह मल्लागुड़ी में हिल कार्ट रोड पर सब-डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) के कार्यालय में अचानक आग लग गई। आग लगने से एसडीओ कार्यालय के दो कमरे पूरी तरह जल गए। इन दोनों कमरों में रखे कई कंप्यूटर और सरकारी दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए।

जानकारी के अनुसार, आधी रात के कुछ देर बाद, सुरक्षा गार्ड और कुछ स्थानीय लोगों ने एक कमरे से काला धुआं निकलते देखा। सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत आग बुझाना शुरू कर दिया। इसके बाद प्रधान नगर पुलिस स्टेशन और फायर ब्रिगेड को जल्द ही सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दो फायर इंजन मौके पर पहुंच गए।

फायर ब्रिगेड ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग से हुए नुकसान के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। फायर ब्रिगेड के सूत्रों के अनुसार, दोनों कमरों में रखे दस्तावेज आग की लपटों में घिर गए थे। फायर ब्रिगेड और पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

आग लगने के तुरंत बाद एसडीओ विकास रुहेला भी मौके पर पहुंचे। आग की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मनीष मिश्रा और पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और आग की घटना के बारे में जानकारी ली। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देब ने भी घटना के बारे में पूछताछ की।

एसडीओ रुहेला ने कहा कि इस आग की घटना के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं, सिलीगुड़ी फायर स्टेशन के स्टेशन ऑफिसर धर्मेंद्र कृष्णा रॉय ने कहा, "दो फायर इंजन आए और आग पर काबू पाया। भारी धुएं के कारण हमें बिल्डिंग में घुसने में थोड़ा समय लगा। हालांकि, अब आग पर काबू पा लिया गया है। नुकसान की सीमा और आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।"
 
एसडीओ कार्यालय जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा (Fire Safety) के पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं थे? कंप्यूटर और डिजिटल डेटा के ज़माने में भी अगर दस्तावेज़ों का कोई बैकअप नहीं है, तो यह सिस्टम की बड़ी नाकामी है। जलकर खाक हुए कागजात शायद अब कभी वापस न आ सकें।
 

Similar threads

Forum statistics

Threads
927
Messages
1,005
Members
13
Latest member
Jay
Back
Top