मुंबई, 29 जनवरी। भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली और वैश्विक पहचान बनाने वाले निर्देशकों में शुमार एटली ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एए22एक्सए6' को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया। उनके इस मेगा प्रोजेक्ट में पहली बार अभिनेता अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी, जिसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।
'जवान' जैसी ऐतिहासिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता के बाद एटली अब अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुटे हैं। फिल्म 'एए22एक्सए6' को एक ऐसे पैन-इंडिया स्पेक्टेकल के तौर पर देखा जा रहा है, जिसकी सोच और स्केल दोनों ही वैश्विक दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किए जा रहे हैं।
हाल ही में एक आयोजन के दौरान एटली ने फिल्म को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हम हर दिन कुछ नया करने की तैयारी में हैं। मुझे पता है कि हर कोई इस फिल्म के बारे में जानने की चाह में है। सच कहूं तो दर्शकों से भी ज्यादा मैं इस फिल्म के बारे में बताने को लेकर उत्साहित हूं। हमारी पूरी टीम फिल्म की तैयारी में कई रातें बिना सोए गुजार रही हैं, क्योंकि हम कुछ बहुत बड़ा तैयार कर रहे हैं और जब यह तैयार हो जाएगा तो सभी लोग इसे काफी इंजॉय करेंगे।"
फिल्म 'एए22एक्सए6' दो बड़े सिनेमाई पावरहाउस का महासंगम है, जहां एक तरफ एटली हैं, जो भावनाओं से भरपूर और मास अपील वाली ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, और दूसरी तरफ अल्लू अर्जुन हैं, जिनकी स्टार पावर और पैन-इंडिया लोकप्रियता भाषा की सीमाओं से परे है।
फिल्म को ऐसे भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है जो सिर्फ आम दर्शकों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसकी कहानी, विजुअल्स और प्रोडक्शन वैल्यूज को खास तौर पर ग्लोबल ऑडियंस को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जा रहा है।
फिलहाल, 'एए22एक्सए6' के साथ उम्मीदें आसमान छू रही हैं, क्योंकि यह एक ऐसी फिल्म है जो न सिर्फ कमर्शियल भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि वैश्विक मंच पर इसकी मौजूदगी को और मजबूत करेगी।