सरकारी नौकरी का सपना होगा पूरा! जेपीएससी 14वीं सिविल सेवा के 103 पदों पर 31 जनवरी से करें आवेदन

जेपीएससी 14वीं सिविल सेवा परीक्षा की नोटिफिकेशन जारी, 103 पदों पर भर्ती के 31 जनवरी से आवेदन


रांची, 29 जनवरी। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने 14वीं सिविल सर्विस परीक्षा के लिए गुरुवार शाम आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 103 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी रविवार यानी 31 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू होगी, जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी तक निर्धारित की गई है। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान 16 फरवरी की शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा।

अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए उप समाहर्ता के 28 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 42 पद, राज्य जनसंपर्क पदाधिकारी के 10 पद, सहायक नगर आयुक्त/कार्यपालक पदाधिकारी के 10 पद, प्रोबेशन पदाधिकारी के 4 पद, सहायक निदेशक (महिला एवं बाल विकास) के 3 पद, काराधीक्षक के 2 पद, जिला समादेष्टा के 2 पद और सहायक निबंधक के 2 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

पात्रता की बात करें तो उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होना अनिवार्य है। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2026 के आधार पर की जाएगी। न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और महिलाओं को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन के दो वस्तुनिष्ठ पेपर होंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें लिखित परीक्षा के छह पेपर शामिल होंगे।

मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक, जिला समादेष्टा और काराधीक्षक जैसे पदों के लिए शारीरिक मानकों का निर्धारण भी किया गया है।

आयोग की ओर से पूर्व में जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 8 मार्च को आयोजित की जाएगी, जबकि मुख्य परीक्षा दो, तीन और चार मई को प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार 16, 17, 18 और 19 जून को आयोजित किए जाएंगे।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,843
Messages
1,875
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top