स्वीडिश राजदूत बोले: "पीएम मोदी का नेतृत्व अतुलनीय, भारत का वैश्विक उदय दुनिया के कल्याण में सहायक"

भारत जब वैश्विक मंचों पर जगह लेता है तो दुनिया की भलाई होती है: राजदूत जैन थेस्लेफ


नई दिल्ली, 29 जनवरी। भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौता हुआ, जिसे सभी समझौतों की जननी माना जा रहा है। भारत में स्वीडन के राजदूत जैन थेस्लेफ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ खास बातचीत में पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की।

पीएम मोदी के नेतृत्व को लेकर भारत में स्वीडन के राजदूत जैन थेस्लेफ ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत बार-बार यह साबित करता है। मैं यहां तीन साल से ज्यादा समय से हूं, और हमने देखा है कि भारत दुनिया के मंच पर कैसे आगे बढ़ रहा है। आपके प्रधानमंत्री के उठाए गए कदमों और पहलों की वजह से हमने इसे जी20 में देखा है जब भारत उस समूह में शामिल था। मुझे यकीन है कि हम इसे फिर से देखेंगे। हम इसे सिर्फ एक महीने में या एक महीने से भी कम समय में एआई इम्पैक्ट समिट में देखेंगे जिसे आपके प्रधानमंत्री यहां दिल्ली में होस्ट कर रहे हैं। भारत दुनिया के मंच पर अपनी सही जगह ले रहा है। जब भारत ऐसा करता है तो यह दुनिया के लिए अच्छा होता है।"

टैरिफ युद्ध के बीच भारत-ईयू एफटीए की मजबूती को लेकर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि फिर से भारत और ईयू दुनिया को यह संकेत दे रहे हैं कि हम एक साथ आ सकते हैं। हम सहमत हो सकते हैं। हमारे पास नियमों पर आधारित वर्ल्ड ऑर्डर हो सकता है। हमारे पास ऐसे टैरिफ हो सकते हैं जिन पर हम सहमत हों और जिनका हम पालन करेंगे। हम एक भरोसेमंद साझेदार हैं। भारत हमारे लिए एक भरोसेमंद साझेदार है, इसलिए मुझे लगता है कि जिस वोलैटिलिटी, अनिश्चितता में हम सब जी रहे हैं, यह इस बात का सबूत है कि इसका उल्टा भी काम कर सकता है।"

यूएन में भारत की स्थायी सदस्यता को लेकर स्वीडिश राजदूत ने कहा कि स्वीडन यूएन सिस्टम में सुधार के पक्ष में है, और हमें लगता है कि ऐसे सुधारे हुए, एकजुट देश के तौर पर भारत को सिक्योरिटी काउंसिल में सही जगह मिलनी चाहिए।

ग्लोबल सप्लाई चेन की विविधता में भारत की भूमिका को लेकर जैन थेस्लेफ ने कहा, "ग्लोबलाइजेशन के जरिए हमने देखा है कि हमारे इंटरलिंकेज कैसे हैं। साथ ही, हमने यह भी देखा है कि हमें खुद को किसी पर निर्भर नहीं रखना चाहिए। हमारे पास फ्लेक्सिबिलिटी होनी चाहिए, सोर्स के लिए खुलापन होना चाहिए, इसलिए जब हमारे पास एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होता है तो इसका मतलब यह भी है कि आप अपने सप्लाई रूट को सुरक्षित करते हैं। हम स्वीडिश कंपनियों को देखते हैं, उनमें से 400 यहां भारत में हैं कि वे यहां भारत के लिए, निश्चित रूप से, लेकिन दुनिया के लिए भी मैन्युफैक्चर करने के लिए हैं और इस मायने में सप्लाई रूट एक कॉन्सेप्ट है।"

स्वीडिश राजदूत जैन थेस्लेफ ने कहा, "भारत में टैलेंट की भरमार है, ऐसे युवा हैं जो क्रिएटिविटी और इनोवेशन दिखा रहे हैं। वेबसाइटें उस टैलेंट पूल का इस्तेमाल करना चाहती हैं। हम इसे और भी ज्यादा देखेंगे। हम उन लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं जो पोस्टग्रेजुएट पढ़ाई या डॉक्टरेट डिग्री के लिए आते हैं। भारत में आप पहले से ही शानदार ग्रेजुएशन डिग्री देते हैं। हम उन लोगों को बताना चाहते हैं जो पहले से ही बेसिक ट्रेनिंग ले चुके हैं कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं। यह ग्रीन ट्रांजिशन में हो सकता है। यह कनेक्टिविटी में हो सकता है। यह दूसरे क्षेत्र में हो सकता है जहां हमें लगता है कि हम भारत को आगे ला सकते हैं।"
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,809
Messages
1,841
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top