विमान क्रैश जांच पर राममोहन नायडू का फडणवीस को जवाब: ब्लैक बॉक्स जब्त, शुरू हुई गहन पड़ताल

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने सीएम फडणवीस को दिया जवाब, 'प्लेन क्रैश की जांच शुरू, ब्लैक बॉक्स जब्त'


नई दिल्ली, 29 जनवरी। केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे पत्र में अजित पवार की विमान दुर्घटना की जांच पर विस्तृत जानकारी साझा की है। मंत्री ने कहा कि विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने तुरंत जांच शुरू कर दी है और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तथा समयबद्ध तरीके से चल रही है।

मंत्री ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स जब्त कर लिया गया है। जांच विमान दुर्घटना एवं घटना संबंधी नियमों के अनुसार की जा रही है। इसमें विमान के सभी तकनीकी रिकॉर्ड, उड़ान संचालन से जुड़े विवरण और घटनास्थल के तथ्यों की गहन जांच हो रही है।

राममोहन नायडू ने मुख्यमंत्री के पत्र में उठाए गए मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से सहयोग की अपील की और आश्वासन दिया कि स्थानीय प्रशासन जांच में पूरा सहयोग करेगा। जांच पूरी होने के बाद पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को भी सौंपी जाएगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर इस दुर्घटना के सटीक कारणों की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग की थी। पत्र में यह भी कहा गया था कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत प्रभावी उपाय किए जाएं। इस हादसे में वरिष्ठ नेता अजित पवार सहित पांच लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने केंद्र से स्पष्ट जानकारी और कार्रवाई की अपील की थी।

मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने भी जांच में पूरा सहयोग देने का वादा किया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू को पत्र भेजकर अजित पवार की विमान दुर्घटना के सटीक कारणों की गहन जांच की मांग की। पत्र में कहा गया कि इस हादसे में वरिष्ठ नेता अजित पवार सहित पांच लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री ने भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने का भी आग्रह किया।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,836
Messages
1,868
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top