लुधियाना का इंतज़ार खत्म! पीएम मोदी 1 फरवरी को करेंगे हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन, बदलेगी व्यापार-उद्योग की तस्वीर

लुधियाना में 1 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन, व्यापार-उद्योग को मिलेगी नई रफ्तार


लुधियाना, 29 जनवरी। लुधियाना और पूरे पंजाब के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में हलवारा एयरपोर्ट का उद्घाटन 1 फरवरी को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे के दौरान इस एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने आधिकारिक जानकारी दी है।

एयरपोर्ट के शुरू होने की खबर से न केवल प्रशासन बल्कि व्यापारी वर्ग में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने बताया कि हलवारा एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार है और उन्होंने स्वयं इसका निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें एक कॉल के जरिए जानकारी दी गई थी कि प्रधानमंत्री 1 फरवरी को पंजाब प्रवास के दौरान हलवारा एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से उन्हें एक आधिकारिक पत्र भी प्राप्त हुआ है, जिसमें बताया गया है कि उद्घाटन के तुरंत बाद यहां से फ्लाइट सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी। इससे क्षेत्र की हवाई कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

हलवारा एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर लुधियाना के व्यापारियों में खासा उत्साह है। व्यापारियों का कहना है कि यह उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है।

उनका मानना है कि एयरपोर्ट शुरू होने से व्यापार को बड़ा बूस्ट मिलेगा। अब तक विदेश से आने वाले कई कारोबारी सीधी हवाई सुविधा न होने के कारण लुधियाना आने से बचते थे, लेकिन अब एयर कनेक्टिविटी मिलने से यह समस्या दूर हो जाएगी।

व्यापारियों ने कहा कि हलवारा एयरपोर्ट के शुरू होने से न केवल विदेशी बल्कि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले कारोबारी भी कम समय में लुधियाना पहुंच सकेंगे। इससे इंडस्ट्री, एक्सपोर्ट और व्यापारिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि एयरपोर्ट के चालू होने से लुधियाना की औद्योगिक पहचान और मजबूत होगी और पूरे पंजाब की अर्थव्यवस्था को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,819
Messages
1,851
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top