वडोदरा, 29 जनवरी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ बीसीए स्टेडियम में जारी विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 18वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। आरसीबी शुरुआती 5 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार दो मैच गंवाए।
टॉस जीतकर आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, "हम पहले फील्डिंग करेंगे। यह बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट है। हमने शुरुआती 5 मैच जीतने के लिए बहुत सी चीजें सही की हैं, बस चीजों को आसान रखें। हमारी टीम में एक बदलाव है। गौतमी नाइक के स्थान पर पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है।"
दूसरी ओर, यूपी वॉरियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा, "हमें हर मैच जीतना है, इसलिए हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। यह एक अच्छा ब्रेक था, हमने उन चीजों पर ध्यान दिया जिनमें हमें सुधार करने की जरूरत है, जिन जगहों पर हम बेहतर कर सकते हैं। एमी जोन्स को लिचफील्ड की जगह शामिल किया गया है। सिमरन शेख को नवगिरे की जगह मौका दिया गया है।"
यूपी वॉरियर्स 6 में से 4 मैच हारकर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए जीत ही इस टीम के पास एकमात्र विकल्प है।
यूपी वॉरियर्स ने अभिषेक नायर को हेड कोच बनाकर अहम बदलाव किया। वहीं, भारत की स्टार खिलाड़ी दीप्ति शर्मा की जगह महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल कप्तान मेग लैनिंग को अपनी टीम की कप्तानी सौंपी, लेकिन इससे खास फर्क नहीं पड़ा है।
फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में गुजरात जायंट्स 7 में से 4 मैच जीतकर दूसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स 7 में से 3 मैच जीतकर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। सभी चारों टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है।
यूपी वारियर्स की प्लेइंग इलेवन: मेग लैनिंग (कप्तान), सिमरन शेख, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे और क्रांति गौड़।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: ग्रेस हैरिस, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वोल, राधा यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, सयाली सतघरे, श्रेयंका पाटिल और लॉरेन बेल।