नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम, 29 जनवरी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को संसद परिसर में हुई बंद कमरे की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को धन्यवाद देते हुए पार्टी नेतृत्व के साथ अपने संबंधों को लेकर चल रही अटकलों को विराम देने का प्रयास किया।
बैठक के बाद सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में थरूर ने चर्चा को 'सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक' बताया और खड़गे और राहुल गांधी को विभिन्न विषयों पर हुई बातचीत के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पार्टी भारत की जनता की सेवा में आगे बढ़ रही है और नेतृत्व एकमत है।
यह पोस्ट संसद भवन में थरूर, खड़गे और राहुल गांधी के बीच लगभग दो घंटे चली बैठक के बाद आई है।
थरूर सुबह करीब 11 बजे लोकसभा परिसर पहुंचे और सदन में केरल के साथी सांसद एमके राघवन से संक्षिप्त बातचीत करते नजर आए। इसके बाद वे करीब 11:15 बजे खड़गे के कक्ष में चले गए।
राहुल गांधी भी कुछ देर बाद वहां पहुंचे। हालांकि वहां पहले से मौजूद कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल चर्चा शुरू होने के कुछ ही देर बाद कमरे से बाहर चले गए, ताकि तीनों नेता निजी तौर पर अपनी बातचीत जारी रख सकें।
थरूर दोपहर करीब 1:15 बजे बैठक से बाहर निकले और काफी तनावमुक्त नजर आए।
बाहर इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों से बात करते हुए थरूर ने मतभेद की अटकलों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमारी बैठक हुई और हम सभी ने अपनी-अपनी रखी। अब हम सभी एकमत हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वे आगामी केरल विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के प्रचार अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे, तो थरूर ने सकारात्मक जवाब देते हुए अपने मतदाताओं और राज्य में पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।