नीतीश कुमार की 'समृद्धि यात्रा' समस्तीपुर पहुंची, जिले को मिली 188 विकास योजनाओं की बंपर सौगात

समृद्धि यात्रा में समस्तीपुर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, जिले को दी 188 योजनाओं की सौगात


समस्तीपुर, 29 जनवरी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपनी समृद्धि यात्रा के क्रम में समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जिले को 188 योजनाओं की सौगात दी।

सीएम नीतीश कुमार ने यहां राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के परिसर में रिमोट के माध्यम से जिले के लिए 470 करोड़ रुपए की 71 योजनाओं का शिलान्यास, 273 करोड़ रुपए की 74 योजनाओं का उद्घाटन एवं 84 करोड़ रुपए की 43 योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने सरायरंजन स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, समस्तीपुर के परिसर का निरीक्षण किया और क्लास में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी बातचीत की।

इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से नई-नई आधुनिक तकनीकों और ज्ञान को ठीक से आत्मसात करने और जीवन में आगे बढ़ने की बात कही। इसके बाद मुख्यमंत्री भाषा प्रयोगशाला पहुंचे, जहां शिक्षकों ने बताया कि यहां पर विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं बच्चों को सिखाई जाती हैं। उन्होंने परिसर में लगाए गए स्थानीय स्टार्टअप, इनोवेशन स्टॉल एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादों को देखा तथा उसकी प्रशंसा की। उन्होंने सभी जीविका दीदियों की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी अच्छे से काम कर रही हैं। हम चाहते हैं कि आप लोग आगे बढ़ें, सरकार हरसंभव मदद कर रही है। इस क्रम में उन्होंने 23 हजार 472 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदियों को 437 करोड़ रुपए का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

सीएम नीतीश कुमार ने वहां मौजूद मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत की। उन्होंने बॉरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया, समस्तीपुर द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण किया और नई तकनीकों और कृषि उत्पादों की जानकारी ली। कृषि विभाग द्वारा समस्तीपुर में कराए जा रहे मल्टीपल क्रॉप फार्मिंग के मॉडल को भी देखा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से यहां के लघु उद्यमी के उत्पादों को बाजार पहुंचाने के भी निर्देश दिए, जिससे स्थानीय उत्पाद एवं स्थानीय बाजार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने समस्तीपुर जिला के हकीमाबाद प्रखंड में निर्माणाधीन आरसीसी पुल सह बाईपास सड़क सहित चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया और अन्य विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,836
Messages
1,868
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top