मनीष पॉल ने 19वीं सालगिरह पर पत्नी संयुक्ता के नाम लिखा भावुक नोट, बताया रिश्ते का खूबसूरत सच

शादी की 19वीं सालगिरह पर पत्नी संयुक्ता पर मनीष पॉल ने लुटाया प्यार


मुंबई, 29 जनवरी। टेलीविजन होस्ट और अभिनेता मनीष पॉल ने गुरुवार को पत्नी संयुक्ता पॉल के साथ शादी की 19वीं सालगिरह मनाई। वर्षों के प्यार, साथ और अटूट भरोसे का जश्न मनाते हुए मनीष पॉल ने सोशल मीडिया पर पत्नी के नाम एक भावुक नोट के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट कीं।

मनीष ने इंस्टाग्राम पर संयुक्ता के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं।

पोस्ट में मनीष ने शादीशुदा जिंदगी की सच्चाई को बहुत सुंदर तरीके से बयां किया है। उन्होंने बताया कि रिश्ते में उतार-चढ़ाव, समझौते, दोस्ती और बिना शर्त का प्यार सबसे जरूरी होता है।

मनीष ने लिखा, "19 साल कब बीत गए, पता ही नहीं चला। जिंदगी कभी आसान होगी, कभी मुश्किल, तो कभी सब कुछ ठीक चलेगा और उतार-चढ़ाव तो आते रहेंगे। मैं खुद को फिर से बेहतर बना सकूं, इसके लिए तुम्हारा साथ ही काफी है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।"

मनीष की यह पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन में बधाइयां देने के साथ ही तारीफें भी कर रहे हैं।

मनीष और संयुक्ता पॉल को लंबे समय से उनके सादगी भरे रिश्ते और लाइमलाइट से दूर बैलेंस्ड पर्सनल लाइफ जीने के लिए जाना जाता रहा है। हालांकि, मनीष कई बार सार्वजनिक रूप से यह कह भी चुके हैं कि उनकी जिंदगी और करियर में संयुक्ता उनका सबसे बड़ा सहारा और ताकत रही हैं। चाहे प्रोफेशनल उतार-चढ़ाव हो या निजी चुनौतियां, संयुक्ता हमेशा उनके साथ एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ी रही हैं।

मनीष पॉल और संयुक्ता का रिश्ता स्कूल के दिनों में दोस्ती से शुरू होकर 2007 में शादी के बंधन में बदला, जो अब तक अटूट है। दोनों अब दो बच्चों के माता-पिता हैं और एक सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे हैं।

मनीष ने टेलीविजन के कई सारे शोज होस्ट किए हैं। वह 'झलक दिखला जा' से लेकर 'सा रे गा मा पा लिटिल चैम्‍प्‍स 2020' जैसे शोज का हिस्सा रह चुके हैं। अभिनेता 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में भी नजर आए थे।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,731
Messages
1,763
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top