CISF की 'वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन': सुरेश रैना बोले- यह अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प का प्रतीक

सुरेश रैना ने सीआईएसएफ के 'वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन 2026' की तारीफ


नई दिल्ली, 29 जनवरी। देश की तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ लोगों में देशभक्ति का संदेश देने के उद्देश्य से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने 'वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन 2026' का आयोजन किया, जिसकी शुरुआत 28 जनवरी को हुई।

सीआईएसएफ के तटीय सुरक्षा और देशभक्ति का संदेश देने वाली इस साइक्लोथॉन की पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने प्रशंसा की है। सीआईएसएफ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी का वीडियो शेयर किया है।

वीडियो में सुरेश रैना बोल रहे हैं कि मैं दिल्ली एयरपोर्ट पर हूं। 28 जनवरी से 22 फरवरी तक सीआईएसएफ वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन हो रही है। मेरी तरफ से सभी टीम को शुभकामनाएं। इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर ने सभी से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की।

सीआईएसएफ ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने वंदे मातरम सीआईएसएफ साइक्लोथॉन 2026 के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। साथ ही इसे अनुशासन, समर्पण और दृढ़ संकल्प का एक प्रेरणादायक प्रतीक बताया। खेल में बेहतरीन प्रदर्शन और राष्ट्र सेवा के बीच एक मजबूत संबंध बताते हुए सुरेश रैना ने भारत की समुद्री सुरक्षा के महत्वपूर्ण महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने में सीआईएसएफ कर्मियों के अथक प्रयासों की सराहना की। एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी के ऐसे प्रेरणादायक शब्द राष्ट्र के सर्वोच्च हित में प्रभावशाली पहलों को आगे बढ़ाने के सीआईएसएफ के संकल्प को और मजबूत करते हैं।"

सीआईएसएफ की प्रमुख राष्ट्रीय जनसंपर्क एवं जन-जागरूकता पहल 'वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन 2026' का बुधवार को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “वंदे मातरम तटीय साइक्लोथॉन–2026” 25 दिनों तक चलेगी और ये वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है।

इस शुभारंभ के साथ ही 25 दिनों के इस विशाल राष्ट्रीय अभियान की औपचारिक शुरुआत हुई। सीआईएसएफ की दो साइक्लिंग टीमें एक साथ बक्कखाली (पश्चिम बंगाल) एवं लखपत (गुजरात) से रवाना हुईं। ये टीमें देश के पूर्वी एवं पश्चिमी तटों के लगभग 6,500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 9 तटीय राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेंगी और 22 फरवरी 2026 को कोच्चि में इसका समापन होगा।

सीआईएसएफ वंदे मातरम कोस्टल साइक्लोथॉन-2026 का लक्ष्य, तटीय समुदायों को ड्रग्स, हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी जैसे खतरों के बारे में जागरूक करना और सतर्कता को प्रोत्साहित करना है। साथ ही एक मजबूत तटीय सुरक्षा नेटवर्क के लिए तटीय समुदायों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच साझेदारी को मजबूत करना है। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों और सुरक्षा कर्मियों और उनके परिवारों के बलिदानों का सम्मान करके वंदे मातरम की भावना को सुदृढ़ करना, भारत की समृद्ध समुद्री विरासत, परंपराओं, इतिहास और भूगोल का जश्न मनाना, तटीय समुदायों, विशेष रूप से मछुआरों के अमूल्य योगदान को रेखांकित करना, युवाओं एवं तटीय समुदायों में फिटनेस, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,693
Messages
1,725
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top