अजित पवार विमान हादसा: सुखदेव भगत का दावा- पहले भी थीं तकनीकी खामियां, यह सिर्फ एक घटना नहीं, निष्पक्ष जांच हो

अजित पवार विमान हादसे पर सुखदेव भगत बोले- तकनीकी खामियां पहले से थीं, निष्पक्ष जांच जरूरी


नई दिल्ली, 29 जनवरी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अजीत परिवार से जुड़ी विमान दुर्घटना पर सवाल उठाए जाने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस पूरे मामले पर कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने जांच की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के पीछे के कारणों तक पहुंचे बिना भविष्य में दुर्घटनाओं को रोका नहीं जा सकता।

कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि इस विमान दुर्घटना को लेकर कई अहम पहलू सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि संबंधित एयरक्राफ्ट में पहले भी तकनीकी खामियों की बात सामने आ चुकी थी और उस पर जांच चल रही थी। ऐसे में यह केवल एक घटना नहीं बल्कि लगातार सामने आ रही तीन अलग-अलग घटनाओं की कड़ी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चाहे रूपानी जी से जुड़ा मामला हो, हाल में किसी आर्मी पर्सनल की घटना हो या फिर यह ताजe विमान दुर्घटना, सवाल यही उठता है कि इन हादसों का दोषी कौन है और इनके पीछे असली वजह क्या है।

उन्होंने आगे कहा कि जब तक किसी भी दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच नहीं होगी, तब तक न तो उसके वास्तविक कारण सामने आ सकते हैं और न ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि जांच केवल औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसके निष्कर्षों के आधार पर ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

वहीं, दिल्ली में डीएमके और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान पर भी कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी भी गठबंधन में कार्यकर्ताओं की भावनाओं का प्रतिनिधित्व होना जरूरी है। कांग्रेस पार्टी यह चाहती है कि सीटों का बंटवारा प्रॉपर वे में हो और कुछ क्षेत्रों में कांग्रेस की संख्या बढ़ाई जाए।

उन्होंने आगे कहा कि अंतिम निर्णय पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा और तमिलनाडु के वरिष्ठ नेताओं के साथ आपसी सहमति से इस मुद्दे को सुलझाया जाएगा। सुखदेव भगत ने दबाव की राजनीति से इनकार करते हुए कहा कि सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह का तनाव नहीं है और बातचीत के ज़रिए जल्द ही समाधान निकल आएगा।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,638
Messages
1,670
Members
18
Latest member
neodermatologist
Back
Top