बिहार में कानून व्यवस्था पर तेजस्वी का वार, बोले- 'बेटियां असुरक्षित'; रामनाथ ठाकुर ने दिया करारा जवाब

तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल तो रामनाथ ठाकुर ने दिया जवाब


पटना, 28 जनवरी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एनडीए सरकार को घेरा। उनके बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर जनता को उनमें हित दिखाई देता, तो उन्हें विधानसभा चुनाव में वोट करती।

तेजस्वी यादव ने दावा किया कि बिहार की एनडीए सरकार में बच्चियां असुरक्षित हैं। समूचे बिहार के लिए ये आपातकालीन परिस्थिति है। सत्ता संरक्षित प्रतिदिन होने वाली ये आपराधिक घटनाएं असहनीय, पीड़ादायक, डरावनी और सिहरन पैदा करने वाली हैं। मशीन और मशीनरी के दम पर जीती मदमस्त एनडीए सरकार को जागना होगा। बड़बोले नेता-मंत्री विपक्ष की बजाय जनहितार्थ अपने कामकाज, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था पर ध्यान दें।

तेजस्वी यादव के बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दो महीने पहले बिहार में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं। अगर जनता को उनमें अपना हित दिखाई देता, तो उन्हें वोट करती। तेजस्वी यादव को कभी इस बारे में भी सोचना चाहिए।

नीट छात्रा की मौत मामले में रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पूरे मामले में गंभीरता से जांच चल रही है, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पूरे मामले को देख रहे हैं। पुलिस अपना काम कर रही है, नतीजा जल्द आएगा।

उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम हंगामा करना है। सत्ता के विरुद्ध में नारेबाजी करना विपक्ष का काम है। विपक्ष तो सरकार के अच्छे कामों को लेकर भी विरोध ही दर्ज कराता है।

केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि अजित पवार महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहने वाले सच्चे व्यक्ति थे। वे अपने विचार संकल्प से आगे बढ़े। प्लेन क्रेश होने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें। परिवार को धैर्य, साहस और सहने का बल दें।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,556
Messages
1,588
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top