ग्रीस की पर्यटन मंत्री ने डेलीगेशन संग एनजीएमए में देखी घिका प्रदर्शनी, भारत-ग्रीस दोस्ती को मिला नया आयाम

ग्रीस की पर्यटन मंत्री ने अपने डेलीगेशन के साथ नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट घिका प्रदर्शनी का किया दौरा


नई दिल्ली, 28 जनवरी। ग्रीस की पर्यटन मंत्री ओल्गा केफालोगियानी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) में प्रदर्शन देखने के लिए खास दौरे पर भारत आईं।

ग्रीस की पर्यटन मंत्री ओल्गा केफालोगियानी इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही थीं। दरअसल, नई दिल्ली के नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (एनजीएमए) में घिका एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में ग्रीस का ये डेलिगेशन इस प्रदर्शनी में शामिल होने के लिए खास दौरे पर आया था।

ग्रीक डेलीगेशन के लिए यह विशेष रूप से क्यूरेट किया गया वॉकथ्रू डायरेक्टर जनरल डॉ. संजीव किशोर गौतम ने सोचा था। इस वॉकथ्रू का आयोजन एनजीएमए की डायरेक्टर पूजा हल्ली की मौजूदगी में गैलरी में किया गया। ग्रीक प्रतिनिधिमंडल के इस दौरे ने भारत और ग्रीस के बीच बढ़ते सांस्कृतिक जुड़ाव को दिखाया। इसमें घिका प्रदर्शन दोनों देशों के बीच एक मजबूत कलात्मक पुल का काम कर रही है।

ग्रीस के सबसे प्रसिद्ध आधुनिक कलाकारों में शामिल निकोस हादजिकिरियाकोस-घिका के 20वीं सदी के मध्य में भारत के साथ गहरे कलात्मक और बौद्धिक संबंध रहे थे। यही कारण है कि यह प्रदर्शनी भारत-ग्रीस सांस्कृतिक संबंधों के लिहाज से विशेष रूप से काफी महत्वपूर्ण और अर्थपूर्ण बन गई।

ग्रीक प्रतिनिधिमंडल में पर्यटन मंत्री ओल्गा केफालोगियानी, पर्यटन नीति और विकास की सेक्रेटरी जनरल वासिलिकी कौत्सुको, ग्रीक नेशनल टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन (जीएलटीओ) की अध्यक्ष एंजेलिकी वरेला, पर्यटन मंत्रालय के प्रेस ऑफिस के एसोसिएट वासिलियोस मेनियोडाकिस, मंत्री के पुलिस ऑफिसर स्पिरिडॉन मेटाक्सिटिनोस, भारत में ग्रीस के राजदूत अलिकी कौत्सुमिटोपोलू, इकोनॉमिक एंड कमर्शियल अफेयर्स की हेड क्रिसौला प्रोकोपाकी, वैज्ञानिक सहयोगी संजीत यादव और कल्चरल अफेयर्स प्रतिष्ठा शर्मा शामिल थीं।

इस दौरे के दौरान मंत्री केफालोगियानी ने प्रदर्शनी और इससे मिलने वाले सांस्कृतिक जुड़ाव की सराहना करते हुए कहा, “एनजीएमए की मशहूर जगह पर घिका एग्जिबिशन में आना बहुत सम्मान की बात है। हम सच में मानते हैं कि संस्कृति अलग-अलग देशों और लोगों के एक्सप्लोर करने और अनुभव करने का सबसे अच्छा तरीका है।”

उन्होंने कहा, "हम सभी लोगों को ग्रीस आने के लिए दिल से बुलाते हैं ताकि वे अपनी संस्कृति का अनुभव कर सकें और भारत और ग्रीस के बीच समानताओं और अंतरों को समझ सकें, ठीक वैसे ही जैसे घिका ने 1950 के दशक में किया था। हम ग्रीस और भारत के बीच सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ाने वाले और भी अच्छे सहयोग की उम्मीद करते हैं।"

इसके अलावा, डायरेक्टर जनरल डॉ. संजीव किशोर गौतम ने इस दौरे की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, “एनडीएमए के लिए ग्रीस से इतने जाने-माने डेलीगेशन को होस्ट करना बहुत खुशी की बात है। घिका एग्जिबिशन हमारी दो पुरानी सभ्यताओं के बीच गहरे कलात्मक और फिलॉसॉफिकल कनेक्शन का सबूत है। इस तरह के दौरे एक डिप्लोमैटिक ब्रिज के तौर पर कला की भूमिका को मजबूत करते हैं, आपसी समझ को बढ़ाते हैं और भारत और ग्रीस के बीच सांस्कृतिक सहयोग के नए रास्ते खोलते हैं।”

गाइडेड टूर ने डेलीगेशन को घिका के कलात्मक सफर, ग्लोबल मॉडर्निज्म के साथ उनके जुड़ाव और भारत की संस्कृति के साथ उनके ऐतिहासिक कनेक्शन के बारे में गहरी जानकारी दी। इस बातचीत ने दोनों देशों के बीच कला, संस्कृति और पर्यटन के क्षेत्र में भविष्य में सहयोग के रास्ते भी खोले। एनजीएमए इंटरनेशनल कल्चरल एक्सचेंज के लिए एक जरूरी प्लेटफॉर्म के तौर पर काम करता रहता है, जो आर्ट और हेरिटेज के जरिए बातचीत को बढ़ावा देता है।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,556
Messages
1,588
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top