चीन के 'दो सत्रों' की कवरेज के लिए पत्रकारों को निमंत्रण, बीजिंग में मिलेगा खुलेपन और पारदर्शिता का अनुभव

चीन में देशी-विदेशी संवाददाताओं का स्वागत


बीजिंग, 28 जनवरी। चीन की 14वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा का चौथा सत्र और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 14वीं राष्ट्रीय समिति का चौथा सत्र क्रमशः 5 और 4 मार्च, 2026 को चीन की राजधानी पेइचिंग में शुरू होगा।

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति के कार्यालयों ने 27 जनवरी को घोषणा की कि वे चीनी और विदेशी पत्रकारों का इन दो सत्रों को कवर करने के लिए स्वागत करते हैं।

सम्मेलन में साक्षात्कार मुख्य रूप से आमने-सामने होंगे, साथ ही अन्य तरीकों का भी उपयोग किया जाएगा। सम्मेलन खुलेपन और पारदर्शिता के सिद्धांतों को कायम रखते हुए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारों दोनों के लिए सेवाएं प्रदान करेगा।

दोनों सम्मेलनों को कवर करने के इच्छुक चीनी और विदेशी पत्रकारों को निर्धारित प्रक्रियाओं के अनुसार आवेदन जमा करना होगा। पत्रकार पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 फरवरी है।

पत्रकारों के साक्षात्कारों को सुगम बनाने के लिए, दोनों सत्रों के प्रेस केंद्रों की वेबसाइट्स पर साक्षात्कार संबंधी जानकारी और संबंधित समाचार तुरंत प्रकाशित किए जाएंगे। 14वीं राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा के चौथे सत्र के प्रेस केंद्र की वेबसाइट http://www.npc.gov.cn है, और चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की 14वीं राष्ट्रीय समिति के चौथे सत्र के प्रेस केंद्र की वेबसाइट http://www.cppcc.gov.cn है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,520
Messages
1,552
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top