बिहार: वाहन चालक को अशब्द बोलने वाले दारोगा हुए निलंबित, नो एंट्री में घुसी थी कार

बिहार: वाहन चालक को अशब्द बोलने वाले दारोगा हुए निलंबित, नो एंट्री में घुसी थी कार


दरभंगा, 28 जनवरी। बिहार में दरभंगा जिले के बेंता थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार को एक वाहन चालक को नो एंट्री में गाड़ी घुसा देने पर गाली-गलौज करना महंगा पड़ गया। दरभंगा के पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।

यह पूरा मामला बेंता थाना क्षेत्र से जुड़ा है। बताया गया कि थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि वे एक चालक के साथ बदतमीजी से बात करते दिख रहे हैं और गाली-गलौज कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि थाना प्रभारी गाली-गलौज करते हुए वाहन चालक को गाड़ी से बाहर तक खींच रहे हैं और उतरने के लिए कह रहे हैं। अंत में उन्होंने वहां खड़े पुलिसकर्मियों को वाहन को थाना ले जाने का भी आदेश दिया। कहा गया कि यह सब तब हुआ जब गाड़ी में महिला डॉक्टर बैठी थी।

महिला ने पीछे से वीडियो बनाया जो वायरल हो गया। वीडियो में महिला कहती भी सुनाई दे रही है कि अगर वाहन नो एंट्री में आ गई है, तो मैं फाइन देने के लिए तैयार हूं, लेकिन आप गाली-गलौज और बदतमीजी नहीं कर सकते हैं। इसके बावजूद थाना प्रभारी नहीं रुके।

दरभंगा पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस अवर निरीक्षक हरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, बेंता द्वारा अपने कर्तव्य के दौरान वाहन चालक के साथ बातचीत के दौरान गाली-गलौज तथा असभ्य भाषा का प्रयोग किया जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि उक्त वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार को अपने कर्तव्य के दौरान आम जनता के साथ गाली-गलौज एवं अभद्र व्यवहार करना इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन एवं उद्दंडता को परिलक्षित करता है। इस आरोप में बेंता के थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया जाता है तथा निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, दरभंगा रहेगा।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,509
Messages
1,541
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top