भारतीय युवाओं के स्किल और संस्कार पर दुनिया को भरोसा, परिश्रमी और प्रोफेशनल होने के कारण बढ़ी डिमांड: पीएम मोदी

भारतीय युवाओं के स्किल और संस्कार पर दुनिया को भरोसा, परिश्रमी और प्रोफेशनल होने के कारण बढ़ी डिमांड: पीएम मोदी


नई दिल्ली, 28 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की रैली को संबोधित करते हुए भारतीय युवाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि दुनिया के अन्य देशों में भारतीय युवाओं की डिमांड बहुत ज्यादा है।

पीएम मोदी नई दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में एनसीसी रैली में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने एनसीसी कैडट्स को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने लाल किले से कहा था कि यही समय है, सही समय है। हमारे देश के युवाओं के लिए आज का यह समय सबसे ज्यादा अवसरों का समय है। सरकार का प्रयास है कि इस कालखंड का अधिक से अधिक लाभ हमारे युवाओं को मिले। इसका एक उदाहरण आपने कल ही देखा है। भारत और यूरोप के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सहमति बनी है।"

उन्होंने कहा, "आज पूरी दुनिया भारत के युवाओं की तरफ बहुत भरोसे से देख रही है। दुनिया के इस भरोसे का कारण स्किल और संस्कार है। भारत के युवाओं के पास लोकतंत्र के संस्कार हैं। हमारे युवाओं के पास हर प्रकार की विविधता को सम्मान देने के संस्कार हैं। भारत के युवाओं के पास पूरी दुनिया को एक परिवार मानने के संस्कार हैं, इसलिए भारतीय युवा कहीं भी जाते हैं तो वे उस देश के लोगों के साथ आसानी से घुल-मिल जाते हैं। उनके दिलों को जीत लेते हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम अपने सामर्थ्य से उस देश के विकास में मदद करते हैं। यही हमारे संस्कार हैं और यही हमारा स्वभाव है—मातृभूमि के प्रति अपार श्रद्धा और कर्मभूमि के प्रति अप्रतिम समर्पण। यह हमारी विरासत है। मैं दुनिया भर के नेताओं से जब बात करता हूं, उस बातचीत के आधार पर मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि भारत के युवा जितने परिश्रमी होते हैं उतने ही उत्तम और प्रोफेशनल भी होते हैं, इसलिए भारत के युवाओं की बहुत डिमांड रहती है।"

उन्होंने कहा, "गल्फ देशों में देखिए, लाखों लोग इतने सालों से वहां काम कर रहे हैं। हमारे डॉक्टर-इंजीनियर शानदार हेल्थकेयर और इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम कर रहे हैं। यहां जो अध्यापक हुआ करते थे, उन्होंने कई देशों के समाज में नई वैल्यू एड की है। दुनिया में उनके इस योगदान के साथ हमारे देश में युवाओं की जो अचीवमेंट है, उसकी पूरी दुनिया सराहना कर रही है। इन युवाओं के कारण ही भारत दुनिया में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की बैकबोन बन गया है। इन नौजवानों की शक्ति से स्टार्टअप्स, स्पेस, और डिजिटल टेक्नोलॉजी में एक नया रिवॉल्यूशन शुरू हुआ है।"
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,479
Messages
1,511
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top