अजित पवार के निधन पर सन्न महाराष्ट्र! कांग्रेस नेता भाई जगताप बोले - राजनीति को अपूरणीय क्षति, असाधारण प्रशासक थे दादा

‘महाराष्ट्र की राजनीति को भारी नुकसान हुआ है’ अजित पवार के निधन पर कांग्रेस नेता भाई जगताप


मुंबई, 28 जनवरी। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि उनके जाने से महाराष्ट्र की राजनीति को भारी नुकसान हुआ है।

कांग्रेस नेता भाई जगताप ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह बहुत चौंकाने वाला था। जब पहली बार खबर आई, तो कुछ उम्मीद थी क्योंकि बताया गया था कि वह घायल हैं, और हमें उम्मीद थी कि वह बच जाएंगे। लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद, जब हमें उनके निधन की खबर मिली, तो यह सच में चौंकाने वाला था। अजित दादा एक असाधारण रूप से मजबूत प्रशासक थे, जिनका प्रशासन और फैसले लेने पर शानदार नियंत्रण था। उनके जैसे नेता बहुत कम पाए जाते हैं। महाराष्ट्र की राजनीति को भारी नुकसान हुआ है।

कांग्रेस नेता भाई जगताप ने अजित पवार के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इतनी सारी बातें हैं कि मैं सिर्फ एक मीटिंग के बारे में नहीं बता सकता। चाहे राजनीति की बात हो, पर्सनल मामलों की हो, या खेल की, क्योंकि खेल में अजित दादा ओलंपिक चेयरमैन थे, खासकर देश की कबड्डी के लिए। मैं मुंबई का प्रेसिडेंट होने के नाते और अजित दादा महाराष्ट्र के प्रेसिडेंट होने के नाते, हमने इतने सारे पल साथ बिताए हैं कि उन्हें एक वाक्य में बताना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। डीजीसीए को पूरी रिपोर्ट पब्लिक डोमेन में रखनी चाहिए ताकि लोगों को सच्चाई का पता चल सके।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन पर दिए बयान पर कांग्रेस नेता भाई जगताप ने कहा कि ममता बनर्जी बहुत अनुभवी नेता हैं। जो ममता बनर्जी कहती हैं, वो बेहतर बता सकती हैं। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।

शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे ने कहा कि यह महाराष्ट्र में हुई एक बहुत ही दुखद घटना है, जिसमें अजित दादा शामिल थे। अजित पवार को महाराष्ट्र में 'दादा' के नाम से जाना जाता था, सिर्फ नाम से ही नहीं, बल्कि वह अपने काम में भी 'दादा' थे। उन्होंने आम लोगों के लिए काम किया। वह ऐसे इंसान थे जो अपनी बात पर कायम रहते थे और अपने वादों को पूरा करते थे।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,463
Messages
1,495
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top