खूंटी: आदिवासी नेता हत्याकांड में मुख्य शूटर सहित छह और पकड़े गए, अब तक 13 गिरफ्तार

खूंटी: आदिवासी नेता हत्याकांड में मुख्य शूटर सहित छह और पकड़े गए, अब तक 13 गिरफ्तार


खूंटी, 28 जनवरी। झारखंड के खूंटी जिले में चर्चित आदिवासी नेता पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर सहित छह और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही इस हत्याकांड में अब तक गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने से पहले पुलिस लाइन में परेड कराई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दानियल सांगा (44), सुमित दाल सांड (20), मार्कुस सांगा (20), रोशन मिंज (25), संदीप खलखो (35) और संतोष डलसांड (32) शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

खूंटी के पुलिस अधीक्षक प्रवीण टोप्पो ने बताया कि सोमा मुंडा हत्याकांड जमीन कारोबार से जुड़े लंबे समय से चले आ रहे विवाद और सुनियोजित साजिश का परिणाम था। जांच में सामने आया है कि आरोपी सीएनटी (छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट) के प्रतिबंधित और गैरमजरुआ जमीन की खरीद-बिक्री के कारोबार से जुड़े थे और इसी लेनदेन को लेकर उनका सोमा मुंडा से विवाद चल रहा था। आर्थिक लाभ के लिए उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रची गई।

पुलिस ने घटना के बाद विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की। जांच के दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।

जब सोमा मुंडा 7 जनवरी को अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से खूंटी जा रहे थे, तभी जमुवादाग तालाब के पास घात लगाए अपराधियों ने उनका पीछा किया और देसी पिस्टल से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। इस घटना के विरोध में 17 जनवरी को आदिवासी संगठनों के आह्वान पर झारखंड बंद बुलाया गया था, जिसका कई जिलों में व्यापक असर रहा था।
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,512
Messages
1,544
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top