पीएफआई की 2047 तक इस्लामिक राज की साजिश! एनआईए ने केरल में की छापेमारी, जब्त हुए अहम सबूत

पीएफआई जिहादी साजिश मामले में एनआईए की केरल में कई ठिकानों पर छापेमारी


नई दिल्ली, 28 जनवरी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े 2022 के जिहादी आपराधिक साजिश मामले में केरल के विभिन्न इलाकों में बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एनआईए ने कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

एनआईए ने राज्य में कुल नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया, जिसमें कई डिजिटल डिवाइस, अहम दस्तावेज और पीएफआई व उससे जुड़े सहयोगी/अनुषंगी संगठनों से संबंधित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

एनआईए द्वारा सितंबर 2022 में दर्ज किया गया मामला पीएफआई की उस आपराधिक साजिश से जुड़ा है, जिसके तहत भारत में हिंसक जिहाद की सोच को फैलाने और वर्ष 2047 तक देश को तोड़कर कथित इस्लामिक शासन स्थापित करने की योजना बनाई गई थी।

जांच में सामने आया है कि पीएफआई के नेता और कैडर लोगों के बीच सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने के उद्देश्य से युवाओं का कट्टरपंथीकरण कर रहे थे। संगठन द्वारा प्रभावित युवाओं को हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था और आतंकी व हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धन जुटाया जा रहा था।

एनआईए की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पीएफआई ने अपने नापाक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कई विंग और यूनिट बनाई थीं, जिनमें ‘रिपोर्टर्स विंग’, ‘फिजिकल एंड आर्म्स ट्रेनिंग विंग’ और ‘सर्विस टीम्स या हिट टीम्स’ शामिल हैं। संगठन अपने विभिन्न परिसरों और सुविधाओं का इस्तेमाल शारीरिक शिक्षा, योग प्रशिक्षण आदि की आड़ में चुने हुए कैडरों को हथियारों का प्रशिक्षण देने के लिए करता था। हिट टीम्स को कथित ‘टारगेट्स’ को खत्म करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था।

एनआईए ने कहा है कि इस मामले में जांच जारी है और एजेंसी देश में इस तरह की सभी जिहादी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है।
 

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,479
Messages
1,511
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top