महत्वपूर्ण चौथे टी20 में भारत की रणनीति! टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, चोटिल ईशान किशन बाहर, अर्शदीप को मौका

चौथा टी20: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, नहीं खेलेंगे ईशान किशन


विशाखापत्तनम, 28 जनवरी। भारत ने एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव के साथ उतरी है। ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि ईशान को हल्की चोट है, उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह खेलेंगे। दूसरी ओर, कीवी टीम भी इस मुकाबले में एक बदलाव के साथ उतरेगी। काइल जैमीसन के स्थान पर जैक फॉल्क्स को मौका दिया गया है।

टॉस जीतने के बाद कप्तान सूर्या ने कहा, "कल ट्रेनिंग में बहुत ज्यादा ओस थी। हम चाहते हैं कि टीम अच्छी आदतें दोहराते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन करे। ईशान किशन को थोड़ी चोट है, उनकी जगह अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं।"

दूसरी ओर, कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा, "ओस पहले ही पड़ चुकी है। हम चाहते हैं कि टीम ज्यादा रन बनाए। यह पिच अच्छी है। लॉकी, ब्रेसवेल अभी भी बाहर हैं और एलन अभी तक नहीं आए हैं। काइल जैमीसन के स्थान पर जैक फॉल्क्स को प्लेइंग इलेवन में स्थान दिया गया है।"

भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले को 48 रन से अपने नाम किया था, जिसके बाद अगले मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच को 8 विकेट से जीता।

2024 की शुरुआत से अब तक भारत ने लगातार 11 टी20 सीरीज/टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ अपने पिछले नौ टी20 मैच गंवाए हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 28 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें 15 मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए, जबकि 10 मैच न्यूजीलैंड ने जीते। दोनों टीमों के बीच 3 मैच टाई रहे हैं, जिनमें भारत ने 2 मैच जीते।

भारत की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,458
Messages
1,490
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top