रणजी से दूर रहेंगे बडोनी-प्रियांश, टी20 विश्व कप की तैयारी में इंडिया ए के लिए चुने गए ये सितारे

मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेलेंगे आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य, जानिए वजह?


नई दिल्ली, 28 जनवरी। आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य गुरुवार को मुंबई के खिलाफ दिल्ली के आखिरी रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच में नहीं खेलेंगे। यह मुकाबला बीकेसी ग्राउंड पर आयोजित होगा।

टेबल-टॉपर मुंबई पहले ही नॉकआउट के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। ऐसे में छठे स्थान पर मौजूद दिल्ली अच्छे नोट पर घरेलू सीजन का अंत करना चाहती है।

आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य को मेंस टी20 वर्ल्ड कप के दो वार्म-अप मुकाबलों के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। बडोनी इंडिया ए के लिए चार-दिवसीय और लिस्ट-ए मैच खेल चुके हैं। वह प्रियांश आर्य के साथ इंडिया ए टीम में वापसी करेंगे, जिन्होंने अब तक सिर्फ व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के तहत इंडिया ए की टीम 2 फरवरी को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूएसए का सामना करेगी, जिसके बाद उसे 6 फरवरी को बेंगलुरु के बीसीसीआई सीओई ग्राउंड पर नामीबिया से भिड़ना है। इन वार्म-अप मुकाबलों के बाद 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सचिव अशोक शर्मा ने 'आईएएनएस' को बताया कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले आयुष दोसेजा को मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के सातवें राउंड में दिल्ली की कप्तानी सौंपी गई है।

अशोक शर्मा ने कहा, "आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य मुंबई के खिलाफ आगामी रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें इंडिया ए टीम में चुना गया है जो नवी मुंबई और बेंगलुरु में यूएसए और नामीबिया के खिलाफ मेंस टी20 वर्ल्ड कप वार्म-अप मैच खेलेगी। आयुष दोसेजा मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में दिल्ली की कप्तानी करेंगे। वह अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।"

इस महीने की शुरुआत में, बडोनी को पहली बार भारतीय टीम में जगह मिली थी। उस समय उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह ली थी, लेकिन उन्हें सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका।

मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए दिल्ली की टीम: आयुष दोसेजा (कप्तान), सनत सांगवान, वैभव कांडपाल, सुमित माथुर, प्रणव राजवंश, सिद्धांत शर्मा, ध्रुव कौशिक, राहुल डागर, अनुज रावत, दिविज मेहरा, आर्यन राणा, मनी ग्रेवाल, रोहन राणा और राहुल चौधरी।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,404
Messages
1,436
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top