'महाराष्ट्र को बड़ा नुकसान', कर्नाटक के नेताओं ने अजित पवार के निधन पर जताया शोक

'महाराष्ट्र को बड़ा नुकसान': कर्नाटक के नेताओं ने अजीत पवार की मौत पर जताया शोक


बेंगलुरु, 28 जनवरी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती में विमान हादसे में असामयिक निधन से देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सदस्य एचडी देवगौड़ा, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा कि अजित पवार का निधन उन्हें भीतर तक झकझोर गया है। उन्होंने इसे सार्वजनिक जीवन के लिए एक गंभीर और अपूरणीय क्षति करार दिया।

सिद्धारमैया ने अपने शोक संदेश में कहा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में दुखद निधन से मैं बेहद दुखी हूं। उनका जाना सार्वजनिक जीवन के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनके परिवार, सहयोगियों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे।"

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने भी अजित पवार के निधन पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि बारामती में लैंडिंग के दौरान हुए विमान हादसे में पवार की मौत से देश ने एक अनुभवी और समर्पित जनसेवक को खो दिया है।

देवगौड़ा ने कहा, "अजित पवार के जाने से गहरा दुख हुआ है। दशकों तक उन्होंने लोगों की सेवा की और जनहित के लिए काम किया। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।"

केंद्रीय भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी इस खबर पर गहरा दुख जताया। उन्होंने अजित पवार को महाराष्ट्र का एक प्रभावशाली और लोकप्रिय नेता बताया।

कुमारस्वामी ने कहा, "मैं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे में असामयिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। वे एक प्रभावशाली नेता थे और लोगों के बीच उनकी गहरी लोकप्रियता थी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।"

उन्होंने आगे कहा, "इस दुख की घड़ी में मैं उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, उनके पुत्र पार्थ पवार, पूरे परिवार और उनके सभी चाहने वालों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे।"

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी हादसे पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि अजित पवार का अचानक इस तरह जाना महाराष्ट्र की राजनीति और सार्वजनिक जीवन के लिए एक बड़ी क्षति है।

शिवकुमार ने कहा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दुखद विमान हादसे में असामयिक निधन से मैं स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। उन्होंने अनुभव और दृढ़ संकल्प के साथ राजनीति में सेवा की। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस दुख की घड़ी में उन्हें शक्ति मिले।"

भाजपा के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बीवाई विजयेंद्र ने भी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, "बारामती के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से मैं बेहद दुखी हूं। उनके परिवार, शुभचिंतकों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। इस हादसे में जिन अन्य लोगों की भी जान गई है, उनके परिवारों के प्रति भी मेरी संवेदना है। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दे।"

कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने भी इस दुखद खबर पर शोक जताया। उन्होंने कहा, "बारामती के पास हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निधन अत्यंत दुखद है। उनके परिवार, सहयोगियों, समर्थकों और महाराष्ट्र की जनता के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। इस कठिन समय में ईश्वर उनके प्रियजनों को संबल दे।"

पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद बसवराज बोम्मई ने भी घटना को बेहद पीड़ादायक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा कि अजित पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक अलग पहचान बनाई थी। प्रधानमंत्री मोदी के विकासोन्मुखी नेतृत्व का समर्थन करते हुए पवार ने महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन किया और राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाई। अजित पवार का जाना न केवल महाराष्ट्र की राजनीति के लिए, बल्कि एनडीए के लिए भी एक बड़ी क्षति है।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,363
Messages
1,395
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top