रांची, 28 जनवरी। रांची में चार दिन पहले पत्नी की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी शख्स की लाश फंदे से लटकी हुई मिली है। शख्स का नाम तौकिर अंसारी है, जो डोरंडा थाना क्षेत्र के मनीटोली वारिस चौक इलाके का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार, 24 जनवरी की दोपहर तौकिर अंसारी ने अपनी पत्नी तरन्नुम परवीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। इस संबंध में डोरंडा थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।
इसी बीच मंगलवार की देर रात तौकिर अंसारी की फंदे से लटकी हुई लाश बरामद की गई। डोरंडा थाना पुलिस ने बताया कि मृतका तरन्नुम परवीन के भाई मो. मोजाहिद की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शिकायत में कहा गया था कि 24 जनवरी को तौकिर की चाची ने फोन कर उन्हें बहन की हत्या की सूचना दी।
इसके बाद जब मोजाहिद बहन के घर पहुंचे तो उनके भांजे अरहाम ने बताया कि उसके पिता ने मां के सिर में गोली मारी और बाद में शव को बिस्तर पर लिटाकर हाथ में बंदूक रख दिया। प्राथमिकी में यह भी आरोप लगाया गया था कि तौकिर अंसारी अपनी पत्नी को लंबे समय से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था।
बताया गया कि उसका एक महिला से कथित संबंध था, जिसका तरन्नुम परवीन विरोध करती थी। इसी विवाद को हत्या की मुख्य वजह बताया गया था। इस मामले में तौकिर अंसारी के साथ-साथ महिला को भी नामजद आरोपी बनाया गया था।
पुलिस ने हत्या के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। हालांकि, इससे पहले ही आरोपी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।