बीकानेर में बड़ा हादसा टला, टक्कर के बाद स्लीपर बस में लगी आग

बीकानेर में बड़ा हादसा टला, टक्कर के बाद स्लीपर बस में लगी आग


बीकानेर, 28 जनवरी। राजस्थान के बीकानेर में बुधवार सुबह एक सड़क हादसे के बाद यात्रियों से भरी स्लीपर बस में आग लग गई।

यह घटना सुबह करीब 5:15 बजे श्री डूंगरगढ़ इलाके में हुई, जब जयपुर से बीकानेर जा रही एक बस एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसके बाद बस में आग लग गई।

बस और यात्रियों का सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की तेजी के बावजूद, सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

हादसे में बस ड्राइवर घायल हो गया और फर्स्ट एड देने के बाद उसे बीकानेर रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर आगे चल रहे एक ट्रक की अचानक एक ट्रेलर से टक्कर हो गई, जिससे चारे से लदा ट्रेलर सड़क के बीच में रुक गया।

कुछ ही देर बाद, पीछे से आ रही स्लीपर बस रुके हुए ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से में तुरंत आग लग गई, आग की लपटें तेजी से फैल गईं और अंदर बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई।

चश्मदीदों ने बताया कि जैसे ही आग लगी, बस का ऑटोमैटिक लॉकिंग सिस्टम एक्टिवेट हो गया, जिससे मुख्य दरवाजे नहीं खुले और यात्री जलती हुई गाड़ी के अंदर फंस गए।

हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने बस के पीछे का इमरजेंसी एग्जिट खोल दिया और बस में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर बस में इमरजेंसी एग्जिट नहीं होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह से रुक गया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्लीपर बस, चारे से लदा ट्रेलर और यात्रियों का सारा सामान आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,351
Messages
1,383
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top