अजित पवार के आकस्मिक निधन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया पीड़ादायक, महबूबा मुफ्ती ने भी जताया दुख

अजित पवार के आकस्मिक निधन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया पीड़ादायक, महबूबा मुफ्ती ने भी जताया दुख


नई दिल्ली, 28 जनवरी। प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि प्लेन में डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ 4 लोग और मौजूद थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई है।

दुखद घटना पर राजनीति से जुड़े लोग स्तब्ध हैं और दुर्घटना को राजनीति के लिए बड़ा झटका बता रहे हैं।

गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ्ती ने घटना को हृदयविदारक बताया है। गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जाहिर करते हुए लिखा, "आज एक दुःखद हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनडीए के हमारे वरिष्ठ साथी अजित पवार जी को खो देने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। अजित पवार ने बीते साढ़े तीन दशकों में जिस प्रकार महाराष्ट्र के हर वर्ग के कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। वे जब भी मिलते थे, महाराष्ट्र की जनता के कल्याण संबंधी अनेक विषयों पर लंबी चर्चा करते थे। उनका निधन एनडीए परिवार के साथ ही मेरे लिए भी व्यक्तिगत क्षति है।

उन्होंने आगे लिखा, "मैं पवार परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। शोक की इस घड़ी में पूरा एनडीए शोक-संतप्त पवार परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति शांति शांति।'

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अजित पवार के निधन पर दुख प्रकट किया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य लोगों की जान लेने वाले निजी विमान दुर्घटना की दुखद खबर से मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। मेरी हार्दिक संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें।"

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार जी के विमान दुर्घटना में निधन की खबर बेहद दुखद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति दें।"

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "महाराष्ट्र के बारामती में हुए विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित चार लोगों के असामयिक निधन की खबर अत्यंत हृदयविदारक है। दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि एवं शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ॐ शांति"

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां ने लिखा, ‘‘बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार एवं अन्य लोगों की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों के परिजनों एवं उनके शुभचिंतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं।’’

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने घटना पर दुख जताते हुए लिखा, "उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार का आज सुबह विमान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर अत्यंत दुखद है। सुबह-सुबह ऐसी खबर सुनना बेहद चौंकाने वाला है। मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनके जैसा साहस और कार्य-समर्पण का भाव मिलना असंभव है। उनके जाने से हमने एक जनहितैषी और निर्णायक नेतृत्व खो दिया है। वे सच्चे जनसेवक थे, जिन्होंने सुबह 5 बजे से ही जनता के मुद्दों के लिए अथक परिश्रम किया।"

उन्होंने आगे लिखा, "राज्य के गठन में उनके योगदान को महाराष्ट्र सदा याद रखेगा। दादा का असामयिक निधन उनके परिवार और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए गहरा सदमा है। हम उनके परिवार के शोक में उनके साथ हैं। इस दुःख की घड़ी में, मैं ईश्वर के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि पवार परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।"
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,335
Messages
1,367
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top