प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि, उनका बलिदानी जीवन हर पीढ़ी का प्रेरणास्रोत

प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि उनका बलिदानी जीवन हर पीढ़ी ...webp


नई दिल्ली, 28 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने कहा कि लाला लाजपत राय का बलिदानी जीवन देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मातृभूमि की अमर संतान 'पंजाब केसरी' लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उनका बलिदानी जीवन देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा।"

इस अवसर पर पीएम मोदी ने वीडियो संदेश में कहा कि लाला लाजपत राय स्वतंत्रता संग्राम के एक ऐसे सेनानी रहे, जिन्होंने विदेशी शासन से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। लाला लाजपत राय के व्यक्तित्व को सिर्फ आजादी की लड़ाई तक सीमित नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, "लाला लाजपत राय ने पंजाब नेशनल बैंक और कई अन्य संस्थाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। उनका उद्देश्य सिर्फ विदेशियों को देश से बाहर निकालना ही नहीं था, बल्कि देश को आर्थिक मजबूती देने का विजन भी उनके चिंतन का अहम हिस्सा था। आज देश पंजाब केसरी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दे रहा है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सुभाषित में लिखा, "सेवाभाव और सत्यनिष्ठा से किए गए कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाते। संकल्प, समर्पण और सकारात्मकता से हम अपने साथ-साथ पूरी मानवता का भी भला कर सकते हैं।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लाला लाजपत राय को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "लाला लाजपत राय ने भारत की स्वाधीनता के लिए संघर्ष करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके बलिदान ने टुकड़ों में बंटे आजादी के आंदोलन को एकता के सूत्र में पिरोकर महाज्वाला बना दिया।"

अमित शाह ने आगे लिखा, "उनका नेतृत्व भगत सिंह जैसे अनेक क्रांतिकारियों के लिए सशस्त्र क्रांति की प्रेरणा बना। समाज सुधार, शिक्षा और राष्ट्र के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए संकल्पित लाला लाजपत राय की स्वाधीन और स्वावलंबी भारत के निर्माण में भूमिका को यह देश कभी भुला नहीं पाएगा।"
 
पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी को कोटि-कोटि नमन। आज हम जो आज़ाद हवा में सांस ले रहे हैं, वो इन्हीं महान बलिदानियों की बदौलत है। उनका साहस आज के युवाओं के लिए एक बड़ी मिसाल है।
 

Similar threads

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,303
Messages
1,335
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top