कोलकाता, 27 जनवरी। भाजपा नेता इंद्रनील खान ने पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार के कार्यकाल में युवाओं को नौकरी नहीं मिली, जिसकी वजह से युवाओं को बंगाल छोड़ दूसरे शहरों में जाना पड़ा।
नॉर्थ कोलकाता भाजपा युवा मोर्चा की ओर से प्रदेश की ममता सरकार के खिलाफ एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस हस्ताक्षर अभियान के दौरान सियालदह स्टेशन के पास 'बंगाल में हमें नौकरी चाहिए' नारा लगाकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया गया।
भाजपा नेता इंद्रनील खान ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि बंगाल में 15 साल से बेरोजगारी की वजह से युवाओं को दूसरे शहर जाना पड़ रहा है। बंगाल में टेलेंट की कमी नहीं है, नौकरी की कमी है। यहां के युवाओं को भाजपा की सरकार चाहिए।
भाजपा नेता ने कम्युनिस्ट सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि 34 साल के कम्युनिस्ट की सरकार में फैक्ट्री बंद हुई। यहां की जनता ने परिवर्तन के नाम पर ममता बनर्जी को सीएम बनाया। जनता को उम्मीद थी कि वे बंगाल में युवाओं की बेहतरी के लिए काम करेंगी, लेकिन 15 साल में ऐसा नहीं हो पाया। युवाओं को नौकरी के लिए लगातार पलायन करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में सिर्फ बेरोजगारी बढ़ी है। इनकी सरकार में निवेश नहीं आया। जो भी निवेश था, वह भी टीएमसी की सरकार में मंत्रियों ने चोरी कर लिया। बंगाल के युवा भाजपा की सरकार चाहती है, जहां उन्हें रोजगार मिले और नौकरी के लिए दूसरे शहरों की ओर पलायन न करना पड़े। टीएमसी की सरकार सिर्फ सत्ता का सुख भोगना चाहती है, उसे आम जनता या फिर युवा के भविष्य से कुछ भी लेना-देना नहीं है। सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। युवाओं का भविष्य सुधारने के लिए यहां भाजपा की सरकार का आना बेहद जरूरी है।
इंद्रनील खान ने कहा कि इसी कड़ी में मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया।