शकील अहमद राजनीति के बहुत मंझे हुए खिलाड़ी हैं : संतोष कुमार सुमन

'वे राजनीति के बहुत मंझे हुए खिलाड़ी हैं' शकील अहमद के डर वाले बयान पर मंत्री संतोष कुमार सुमन


पटना, 27 जनवरी। बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद के डर वाले बयान पर कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि शकील अहमद राजनीति के बहुत मंझे हुए खिलाड़ी हैं, अगर उन्हें भी डर लग रहा है तो इससे कांग्रेस की विचारधारा समझ आती है।

पटना में आईएएनएस से बातचीत में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद जो कि इतने लंबे समय तक कांग्रेस की सेवा करते रहे हैं और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाया। वे राजनीति के बहुत मंझे हुए खिलाड़ी हैं और उनके पास भरपूर अनुभव है। हम लोग उनका बहुत आदर करते हैं।

मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी में अगर उन जैसे अनुभवी नेताओं को भी डर लगने लगा है, तो समझ लीजिए कि कांग्रेस की विचारधारा क्या है। कांग्रेस के टॉप लीडरों में किस तरह के लोग हैं? ऐसे लोग जो सत्ता हासिल करना चाहते हैं और अगर ऐसे लोगों को मौका मिल गया जो अपने ही नेताओं को डरा रहे हैं, तो जनता के साथ क्या करेंगे।

यूपी के बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर मंत्री ने कहा कि उनके इस्तीफे के कई कारण हैं। वे यूजीसी के नए नियमों को सिर्फ बहाना बना रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा दूसरे कारणों से दिया है। उन्हें दूसरा ऑफर मिला है, जिसमें अच्छी सैलरी के साथ नाम बनाने का मौका है। वह विकल्प उन्हें ज्यादा बेहतर लगा, इसलिए यहां से इस्तीफा दिया है। मीडिया में प्रचार के माध्यम से भ्रम फैला रहे हैं।

बता दें कि पूर्व कांग्रेसी नेता शकील अहमद ने यूथ कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें फोन पर जानकारी दी गई कि दिल्ली से उनके खिलाफ हमले का आदेश आया है।

उन्होंने दावा किया कि पटना और मधुबनी में उनके घरों पर हमले की योजना बनाई गई है, जिसकी सूचना उन्होंने प्रशासन को दी है। उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उनका पुतला जलाया जाएगा और जोरदार विरोध किया जाएगा। हालांकि, पुतला जलाने पर आपत्ति जताते हुए शकील अहमद ने कहा कि मैं एक मुसलमान हूं। अगर मुझे खत्म करना है तो मुझे दफनाना होगा, पुतला जलाना मेरे धर्म का अपमान है। इस तरह की हरकतें मेरे धर्म को भ्रष्ट करने जैसी हैं।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top