दिल्ली को ‘कैंसर कैपिटल’ बनाने और कूड़े के नए पहाड़ खड़े कर रही सरकार: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली को ‘कैंसर कैपिटल’ बनाने और कूड़े के नए पहाड़ खड़े कर रही सरकार: सौरभ भारद्वाज


नई दिल्ली, 27 जनवरी। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने राजधानी में कूड़े के निस्तारण को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली को जानबूझकर कूड़े के नए-नए पहाड़ देकर इसे भारत की 'कैंसर कैपिटल' बनाया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भलस्वा लैंडफिल साइट का कूड़ा किराड़ी जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में डाला जा रहा है, जिससे वहां रहने वाले गरीब और पूर्वांचली समुदाय के लोगों को कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है।

सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को कहा कि प्लास्टिक और केमिकल युक्त कूड़ा धीरे-धीरे पूरे इलाके की जमीन, हवा और भूजल को प्रदूषित कर रहा है। यह कूड़ा ट्यूबवेल के पानी को जहरीला बनाने के लिए काफी है और इसके दुष्प्रभाव आने वाले वर्षों में और गंभीर होंगे।

उन्होंने कहा कि सरकार भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़ा कम दिखाने के लिए यह फर्जीवाड़ा कर रही है और कूड़े को दूसरी जगहों पर स्थानांतरित कर रही है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में करीब 15 वर्षों तक एमसीडी में भाजपा का शासन रहा और इसी दौरान कूड़े के तीन बड़े पहाड़ खड़े हुए, जो आज दिल्ली के लिए कलंक बन चुके हैं।

उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता को भी इस स्थिति का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि वह स्वयं कई बार भाजपा की पार्षद रह चुकी हैं और उस समय पूरी एमसीडी पर भाजपा का नियंत्रण था। बिना किसी वैज्ञानिक योजना के वर्षों तक कूड़ा जमा किया गया, जिसका खामियाजा आज दिल्ली की जनता भुगत रही है। उन्होंने हाल ही में किराड़ी क्षेत्र के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि वहां हजारों ट्रक कूड़ा डंप किया गया है। इलाके में भयंकर बदबू, उड़ती धूल और प्रदूषण का ऐसा हाल है कि कुछ देर रुकने पर ही आंखों में जलन और गले में परेशानी होने लगती है। स्थानीय लोगों के लिए वहां रहना तक मुश्किल हो गया है।

सौरभ भारद्वाज ने चेतावनी दी कि बरसात के मौसम में इस कूड़े से निकलने वाला ‘लीचेट’ भूजल में मिलकर उसे स्थायी रूप से प्रदूषित कर देगा। किराड़ी जैसे इलाकों में लोग बड़ी संख्या में ट्यूबवेल के पानी पर निर्भर हैं, और ऐसे में यह स्थिति भविष्य में गंभीर स्वास्थ्य संकट को जन्म दे सकती है।

उन्होंने सवाल उठाया कि यदि यह कूड़ा इतना ही सुरक्षितहै, तो मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल या अन्य बड़े अधिकारियों के आवासों के आसपास क्यों नहीं डाला जाता। उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ आंकड़ों और प्रचार के लिए काम कर रही है, जबकि असल में वह दिल्ली के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है। आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर आगे भी खुलासे करने की बात कही है।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top