गोपालगंज, 27 जनवरी। बिहार के गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ थावे माता मंदिर में पिछले महीने चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मंदिर के गर्भगृह से चोरी हुए सोने का मुकुट, चांदी का हार, और कई सामान भी बरामद किए गए हैं।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में गठित विशेष जांच टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर आरोपी शरीफ साई को उसके भोजपुरवा स्थित घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर इनके बथान वाले घर से मिट्टी में गड्ढा कर छिपाया गया थावे दुर्गा मंदिर के गर्भगृह से चोरी गए सोने के मुकुट का हिस्सा, छतरी एवं सोने के नेकलेस का आधा भाग एवं चांदी का हार बरामद किया गया।
इसके बाद इस मामले में पुलिस ने गोपालगंज के अरार गांव निवासी शरीफ आलम, सीवान जिले के छोटपुर निवासी एजाज अली और एक महिला को गिरफ्तार किया है। शरीफ साई का पूर्व में कई आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को सजा दिलाने की कोशिश की जाएगी।
बता दें कि इससे पहले इस मामले में यूपी के गाजीपुर निवासी दीपक राय सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले साल 17 दिसंबर को थावे मंदिर में गर्भगृह से माता के सोने का मुकुट, सोने की छतरी, सोने की हार चोरी कर ली गई थी। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज में दो चोरों की तस्वीर सामने आई थी। इस मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित की गई है, जो मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीओपी प्रभारी धीराज कुमार को निलंबित कर दिया है, जबकि बिहार स्पेशल ऑक्जिलियरी पुलिस (सैप) के चार जवानों को बर्खास्त कर दिया था। बिहार के अलावा देश के अन्य क्षेत्रों से भी यहां लोग मां थावे वाली के दर्शन करने आते हैं। नवरात्रि और अन्य पर्वों के दौरान यहां भव्य मेले और जागरण का आयोजन होता है।