'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े फिर एक साथ आए नजर

'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े फिर एक साथ आए नजर


मुंबई, 27 जनवरी। सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 2 के स्टार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और श्रेयस तलपड़े गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' में एक बार फिर साथ नजर आए। इस शो को अक्षय कुमार होस्ट कर रहे हैं।

इसे लेकर एक्टर रितेश देशमुख ने कहा, "अक्षय कुमार के साथ यह गेम खेलना इसे और भी खास बनाता है। उनका चार्म, हाजिरजवाबी और सहजता हर पल को बेहतर बना देती है। मुझे क्लू समझने, हंसने और इस रोमांचक फॉर्मेट में बहुत मजा आया। व्हील ऑफ फॉर्च्यून एक ऐसा शो है जो आपके दिमाग को दौड़ाता रहता है जबकि आपका दिल हंसता रहता है। हर स्पिन एक नया सरप्राइज लाता है, और सेट पर एनर्जी दिखती है।"

जेनेलिया देशमुख, जो रितेश के साथ शो में आई थीं, ने कहा, "अक्षय कुमार के साथ सेट पर होना बहुत अच्छा अनुभव था। उनकी एनर्जी माहौल को बहुत जीवंत और गर्मजोशी वाला बना देती है। यह सच में हाजिरजवाबी, हंसी और शानदार मनोरंजन का जश्न जैसा लगा। एक ऐसा शो जो इंटेलिजेंस को प्योर फन के साथ मिलाता है, उसमें कुछ बहुत ही खुशी देने वाला होता है, और व्हील ऑफ फॉर्च्यून इसे खूबसूरती से करता है। सही शब्दों का अनुमान लगाने के रोमांच से लेकर हर स्पिन के थ्रिल तक, यह आपको पूरी तरह से बांधे रखता है।"

एक्टर श्रेयस तलपड़े, जो अक्षय और रितेश के साथ फिल्म हाउसफुल 2 का भी हिस्सा थे, ने कहा, "अक्षय दादा के साथ स्टेज शेयर करना हमेशा एक शानदार अनुभव होता है। उनकी फुर्ती और तेज दिमाग तुरंत एक्साइटमेंट लेवल को बढ़ा देते हैं। यह शो सस्पेंस, फन और हाई-एनर्जी गेमप्ले का एक परफेक्ट मिक्स देता है, जिसे दर्शक निश्चित रूप से पसंद करेंगे। व्हील ऑफ फॉर्च्यून आपको आखिरी सेकंड तक अनुमान लगाने पर मजबूर करता है। यह रोमांचक, चालाक और बहुत मनोरंजक है। यह दिमाग की मौजूदगी का एक असली टेस्ट है।"

बता दें कि अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 2 में साथ काम किए थे। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, असिन, जैकलिन फर्नांडीज, ईशा गुप्ता और जरीन खान भी थे। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी।
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,408
Messages
1,440
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top