दिसंबर से बंगाल में निपाह वायरस के केवल 2 मामले सामने आए: सरकार

Nipah virus cases


नई दिल्ली, 27 जनवरी। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि पिछले दिसंबर से अब तक पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस बीमारी के केवल दो मामलों की पुष्टि हुई है।

मंत्रालय ने मीडिया में निपाह वायरस को लेकर फैल रही अटकलों और गलत आंकड़ों पर चिंता जताई है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि कुछ रिपोर्टें भ्रामक हैं।

मंत्रालय के अनुसार, इन दो पुष्ट मामलों के संपर्क में आए कुल 196 लोगों की पहचान की गई। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने सभी की निगरानी की और जांच कराई। किसी में भी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

मंत्रालय ने साफ किया कि इन दो मामलों के अलावा अब तक निपाह वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। मामलों की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर तय स्वास्थ्य नियमों के तहत तुरंत जरूरी कदम उठाए। निगरानी बढ़ाई गई और केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य एजेंसियों ने मिलकर लैब जांच और फील्ड जांच जैसे उपाय किए, जिससे स्थिति को समय रहते काबू में रखा जा सका।

मंत्रालय ने कहा कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और सभी जरूरी सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय किए गए हैं। मंत्रालय ने जनता और मीडिया से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से जारी और पुष्टि की गई जानकारी पर ही भरोसा करें और बिना पुष्टि या अनुमान पर आधारित खबरें न फैलाएं।

निपाह एक जूनोटिक संक्रमण है, यानी यह जानवरों से इंसानों में फैलता है और फिर इंसान से इंसान में भी फैल सकता है। यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की लार, पेशाब और शरीर के अन्य तरल पदार्थों के संपर्क से फैलता है।

यह वायरस मुख्य रूप से फल खाने वाले चमगादड़ों (फ्रूट बैट्स) से फैलता है और गंभीर सांस की बीमारी व दिमाग में सूजन पैदा कर सकता है। फिलहाल निपाह वायरस के लिए कोई टीका या खास इलाज उपलब्ध नहीं है।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,503
Messages
1,535
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top