झारखंड: पाकुड़ में स्कूल बस से कुचलकर युवक की मौत के बाद फूटा जनाक्रोश, सड़कों पर जाम, बाजार बंद

झारखंड: पाकुड़ में स्कूल बस से कुचलकर युवक की मौत के बाद फूटा जनाक्रोश, सड़कों पर जाम, बाजार बंद


पाकुड़, 27 जनवरी। झारखंड के पाकुड़ जिला मुख्यालय में मंगलवार को स्कूल बस की चपेट में आकर एक युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हादसे के बाद सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और शहर में कई सड़कों पर एक साथ जाम लगा दिया। विरोध में शहर के तमाम बाजार बंद कर किए गए।

हादसा शहर के व्यस्ततम इलाके गांधी चौक के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब एक स्कूल बस ने स्कूटी सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान तलवाडांगा गांव निवासी मृदुल साहा (लगभग 18 वर्ष) के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार, मृदुल जियो मार्ट में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था।

बेटे का शव देखते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उन्होंने बताया कि मृदुल की आमदनी से ही पूरे परिवार का भरण-पोषण होता था। हादसे की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। गुस्साए लोगों ने गांधी चौक के पास शव रखकर सड़क जाम कर दिया और प्रशासन व पुलिस व्यवस्था पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गांधी चौक क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित है। नो-एंट्री लागू होने के बावजूद भारी वाहन और बसें धड़ल्ले से इलाके में प्रवेश करती हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।

आक्रोशित लोगों ने बैरिकेड लगाकर कई प्रमुख मार्गों को जाम कर दिया, जिससे शहर में यातायात पूरी तरह ठप हो गया। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति उस समय और तनावपूर्ण हो गई, जब प्रदर्शनकारी नगर थाना के सामने पहुंच गए। वहां टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई और स्कूल बस को जब्त करने, चालक की गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की गई।

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी सहित वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद शाम चार बजे लोग जाम हटाने पर राजी हुए।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top