मिलान शीतकालीन ओलंपिक के लिए चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल स्थापित

मिलान शीतकालीन ओलंपिक के लिए चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल स्थापित


बीजिंग, 27 जनवरी। इटली के मिलान में आयोजित 25वें शीतकालीन ओलंपिक के लिए चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल स्थापित हुआ।

मिलान शीतकालीन ओलंपिक में 126 चीनी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें शीतकालीन ओलंपिक चैंपियन शू मेंगथाओ, छी गुआंगफु, गु ऐलिंग, सु यिमिंग, सुई वेनचिंग और हान छोंग आदि शामिल हैं।

25वें शीतकालीन ओलंपिक खेल 6 से 22 फरवरी तक इटली के मिलान-कॉर्टिना में आयोजित होंगे, जिसमें कुल 16 उप-आइटम और 116 इवेंट शामिल होंगे।

इस बार के चीनी खेल प्रतिनिधिमंडल में 286 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 126 खिलाड़ी (68 महिला और 58 पुरुष) और 160 कर्मचारी शामिल हैं। वे 7 बड़ी कैटेगरी, 15 उप-आइटम और 91 इवेंट के प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

यह ऐसा शीतकालीन ओलंपिक है, जिसमें चीन के इतिहास में विदेशी शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने वाले इवेंट्स और खिलाड़ियों की संख्या दोनों सबसे ज्यादा हैं।

25वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले चीनी खिलाड़ियों की औसत आयु लगभग 25 वर्ष है। इनमें से सबसे उम्रदराज (कर्लिंग खिलाड़ी शू श्योमिंग) 41 साल और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी (स्नोबोर्ड हाफपाइप खिलाड़ी रेन जोंगशुओ) 17 साल के हैं।

इन खिलाड़ियो में से 16 खिलाड़ी मान, तिब्बती, कजाख, उइगुर, हुई, मंगोलियन और कोरियन आदि चीनी अल्पसंख्यक जाति से हैं। इस बार के शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने चीनी खिलाड़ियों में से 59 लोग पहले भी शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले चुके थे और उनमें से 9 लोगों ने पेइचिंग शीतकालीन ओलंपिक में चैंपियनशीप जीती। वहीं, 67 चीनी खिलाड़ी पहली बार शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
 

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,388
Messages
1,420
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top