तीसरी तिमाही में एशियन पेंट्स का मुनाफा करीब 5 प्रतिशत घटा, शेयरों में 4 प्रतिशत की आई गिरावट

तीसरी तिमाही में एशियन पेंट्स का मुनाफा करीब 5 प्रतिशत घटा, शेयरों में 4 प्रतिशत की आई गिरावट


मुंबई, 27 जनवरी। देश की प्रमुख पेंट बनाने वाली कंपनी एशियन पेंट्स ने मंगलवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा यानी नेट प्रॉफिट (पीएटी) लगभग 4.8 प्रतिशत घट गया है।

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट घटकर करीब 1,074 करोड़ रुपए रह गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह मुनाफा लगभग 1,128 करोड़ रुपए था।

कंपनी की परिचालन से होने वाली आय (रेवेन्यू) में इस तिमाही में करीब 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 8,867.02 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 8,549.44 करोड़ रुपए था।

इसका मतलब यह है कि कंपनी की बिक्री तो बढ़ी, लेकिन कुछ खास खर्चों की वजह से मुनाफे में गिरावट आई।

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही के नतीजों में 157.61 करोड़ रुपए के विशेष खर्च शामिल हैं।

ये खर्च मुख्य रूप से श्रम कानून से जुड़े प्रावधानों और व्हाइट टीक (ऑब्जेनिक्स सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड) नाम की कंपनी के अधिग्रहण के बाद हुई नुकसान भरपाई से जुड़े हैं।

कामकाज के स्तर पर एशियन पेंट्स का प्रदर्शन अच्छा रहा। ब्याज, कर, मूल्यह्रास और विशेष खर्च से पहले का मुनाफा (पीबीडीआईटी) बढ़कर 1,781 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,636.7 करोड़ रुपए था, जिसमें 8.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कंपनी के पीबीडीआईटी मार्जिन में भी सुधार हुआ और यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 19.2 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 20.1 प्रतिशत हो गया।

विशेष खर्च और कर से पहले कंपनी का मुनाफा 8.5 प्रतिशत बढ़कर 1,646.7 करोड़ रुपए हो गया। वहीं, अल्पसंख्यक हित और विशेष खर्च से पहले का शुद्ध मुनाफा 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,215.7 करोड़ रुपए रहा।

हालांकि, विशेष खर्च और अल्पसंख्यक हिस्सेदारी जोड़ने के बाद कुल शुद्ध मुनाफा घट गया।

एशियन पेंट्स के प्रबंध निदेशक और सीईओ अमित सिंघल ने कहा कि तिमाही के लिए यह प्रदर्शन हमारी विकास योजनाओं पर लगातार किए गए प्रयासों का नतीजा है, हालांकि बाजार में प्रतिस्पर्धा ज्यादा रही और मांग थोड़ी कमजोर थी।

उन्होंने कहा कि कंपनी ने ब्रांड को मजबूत करने, खुदरा बिक्री बढ़ाने और नए उत्पाद और सेवाएं लॉन्च करने पर खास ध्यान दिया है।

तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद शेयर बाजार में एशियन पेंट्स के शेयरों पर नकारात्मक असर पड़ा। इंट्रा-डे सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
 
Similar content Most view View more

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,254
Messages
1,265
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top