भारत-ईयू ट्रेड डील से शेयर बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 319 अंक उछला

भारत-ईयू ट्रेड डील से शेयर बाजार हरे निशान में बंद, सेंसेक्स 319 अंक उछला


मुंबई, 27 जनवरी। भारत- यूरोपीय संघ ट्रेड के चलते भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 319.78 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,857.48 और निफ्टी 126.75 अंक या 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,175.40 पर था।

बाजार में तेजी का नेतृत्व मेटल और बैंकिंग शेयरों ने किया। इस कारण सूचकांकों में निफ्टी मेटल 3.07 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक 1.76 प्रतिशत, निफ्टी कमोडिटीज 1.70 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया डिफेंस 1.53 प्रतिशत, निफ्टी पीएसई 1.21 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विस 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ।

दूसरी तरफ निफ्टी मीडिया 1.44 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो 0.93 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी 0.60 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मजबूती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 338 अंक या 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,483.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 66.60 अंक या 0.41 प्रतिशत की मजबूती के साथ 16,419.35 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स पैक में अदाणी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, आईसीआईसीआई बैंक, इंडिगो, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक, ट्रेंट, इन्फोसिस, एचसीएल टेक गेनर्स थे। एमएंडएम, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स, इटरनल, मारुति सुजुकी, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाइटन, एचयूएल और भारती एयरटेल लूजर्स थे।

बाजार के जानकारों ने कहा कि बाजार में आज के सत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन भारत-ईयू ट्रेड डील ने बाजार के सेंटीमेंट को बूस्ट करने में अहम भूमिका निभाई। बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ने के डर के कारण ऑटो और बेवरेज शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

आने वाले समय में निवेशकों की नजर यूएस फेड के ब्याज दरों पर आने वाले निर्णय और बजट पर होगी। इससे बाजार का आगे का रुझान तय होगा।

बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 100.91 अंकों की गिरावट के साथ 81,436.79 पर खुला। तो वहीं, निफ्टी मामूली बढ़त (14.70 अंक) के साथ 25,063.35 पर खुला, लेकिन कुछ ही समय बाद बाजार पर और दबाव देखने को मिला।
 

Similar threads

Latest Replies

Trending Content

Forum statistics

Threads
1,425
Messages
1,457
Members
17
Latest member
RohitJain
Back
Top